हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज करनाल के ओएसिस रिसॉर्ट पहुँचे, जहाँ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ विशेष मुलाकात की। कुरुक्षेत्र से लौटते समय कुछ देर के लिए रुके हुड्डा ने वर्तमान राज्य सरकार की नीतियों और प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने विशेष रूप से अवैध कॉलोनियों के मुद्दे को उठाते हुए आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में सत्ताधारी दल के विधायकों और नेताओं के संरक्षण में धड़ल्ले से अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हैं।
हुड्डा ने कहा कि चाहे अंबाला हो, कुरुक्षेत्र, करनाल या पानीपत, हर जगह अवैध निर्माणों का जाल बिछाया जा रहा है, जिससे आम जनता और सरकारी खजाने को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने एचएसवीपी (हुड्डा विभाग) की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए और कहा कि पहले जमीनें लॉटरी सिस्टम से आम आदमी की पहुंच में होती थीं, लेकिन अब ऑक्शन के नाम पर इन्हें गरीबों की रीच से बाहर कर दिया गया है। धान घोटाले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एफआईआर और सस्पेंशन केवल दिखावा है, क्योंकि असली गुनहगार और बड़े अधिकारी आज भी गिरफ्तारियों से बचे हुए हैं।
एसवाईएल (SYL) नहर के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार को घेरते हुए कहा कि बार-बार बैठकें बुलाना केवल जनता को गुमराह करने और चुनावों को टालने की एक कोशिश है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब सुप्रीम कोर्ट हरियाणा के पक्ष में अंतिम फैसला सुना चुका है, तो सरकार को बैठकों के बजाय कोर्ट के फैसले को लागू करवाने के लिए ‘अवमानना याचिका’ (Contempt of Court) दायर करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में इच्छाशक्ति की कमी है और वे केवल कागजी कार्यवाही में उलझे हुए हैं।
प्रदेश में बढ़ते अपराध और बेरोजगारी पर चिंता जाहिर करते हुए हुड्डा ने कहा कि हरियाणा आज देश का सबसे असुरक्षित प्रदेश बन चुका है, जहाँ न तो बहन-बेटियां सुरक्षित हैं और न ही आम नागरिक। उन्होंने अमेरिका से डिपोर्ट होकर आ रहे युवाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि रोजगार के अभाव में युवा जान जोखिम में डालकर विदेशों की ओर पलायन कर रहे हैं, जबकि सरकार उन्हें इजरायल जैसे युद्धग्रस्त क्षेत्रों में भेजने की बात कर रही है। कांग्रेस के नवनियुक्त संगठन के बारे में उन्होंने कहा कि अब ब्लॉक और बूथ स्तर पर कमेटियां गठित कर दी गई हैं, जिससे पार्टी जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत होकर उभरेगी।