करनाल की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था ‘जेसीआई करनाल गोल्ड’ (JCI Karnal Gold) का वार्षिक ‘इंस्टॉलेशन सेरेमनी’ (Installation Ceremony) बेहद धूमधाम और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस भव्य समारोह में वर्ष 2026 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से श्रेयांश बंसल को संस्था का नया प्रधान (President) चुना गया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों और संस्था के सदस्यों ने नई टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि जेसीआई एक ऐसी संस्था है जो न केवल युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करती है, बल्कि समाज सेवा के कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाती है। उन्होंने नवनिर्वाचित प्रधान श्रेयांश बंसल को बधाई देते हुए कहा कि यह पद एक बड़ी जिम्मेदारी है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि श्रेयांश अपने पिता स्वर्गीय आदित्य बंसल के पदचिन्हों पर चलते हुए संस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। विधायक ने याद दिलाया कि वे स्वयं भी इस संस्था के सदस्य रह चुके हैं और यहां से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है।
समारोह के दौरान निवर्तमान प्रधान प्रमोद ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को साझा किया और नई टीम को कार्यभार सौंपा। उन्होंने श्रेयांश बंसल को ‘चेन ऑफ कमांड’ पहनाकर विधिवत रूप से प्रधान पद की जिम्मेदारी सौंपी। इसके साथ ही, मेघा बंसल को संस्था की ‘फर्स्ट लेडी’ के रूप में सम्मानित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में श्रेयांश बंसल और उनकी टीम ने संस्था के संविधान और नीतियों का पालन करते हुए समाज सेवा के प्रति समर्पित रहने की शपथ ली।
नवनिर्वाचित प्रधान श्रेयांश बंसल ने अपने संबोधन में सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपनी भावी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के उत्थान के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि उनकी टीम ऐसे नए प्रोजेक्ट्स लेकर आएगी जिससे महिलाएं और बच्चे आत्मनिर्भर बन सकें और उनमें नए कौशल का विकास हो। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए एक भावुक क्षण है क्योंकि यह संस्था मेरे पिता आदित्य बंसल द्वारा रोपित की गई थी। मैं पूरी निष्ठा के साथ उनकी विरासत को आगे बढ़ाने और समाज के लिए बेहतर कार्य करने का प्रयास करूंगा।”
श्रेयांश की माता शशि बंसल ने भी इस अवसर पर अपने बेटे को आशीर्वाद दिया। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि आज उन्हें अपने पति आदित्य बंसल की याद आ रही है, जिन्होंने इस संस्था को सींचा था। उन्हें गर्व है कि अब उनका बेटा इस जिम्मेदारी को संभाल रहा है। संस्था के अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने भी नई टीम को शुभकामनाएं दीं और कहा कि श्रेयांश और मेघा बंसल के नेतृत्व में जेसीआई करनाल गोल्ड समाज सेवा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।
कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और रात्रि भोज का आयोजन किया गया। मंच संचालन और धन्यवाद प्रस्ताव के साथ समारोह का समापन हुआ, जिसमें सभी सदस्यों ने एक परिवार की तरह मिलजुलकर काम करने का संकल्प लिया। इस दौरान संस्था के पूर्व पदाधिकारियों, सेक्रेटरी अजीत बंसल, ट्रेजरर विश्वास और अन्य सदस्यों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया।