January 25, 2026
24 Jan 11

करनाल में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी कड़ी में आज करनाल रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा एक विशेष तलाशी और चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि हाल ही में पंजाब के फतेहगढ़ साहिब (सरहिंद) के पास एक मालगाड़ी के ट्रैक को उड़ाने की कोशिश की खबर सामने आई थी, जिससे सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं।

आज सुबह से ही बम निरोधक दस्ता (Bomb Squad) और डॉग स्क्वायड (Dog Squad) की टीमों ने स्टेशन परिसर को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस की टीमों ने मेटल डिटेक्टर्स की मदद से न केवल प्लेटफार्म और वेटिंग एरिया की जांच की, बल्कि रेलवे ट्रैक पर उतरकर पटरियों की भी बारीकी से तलाशी ली। पंजाब में हुई घटना, जिसमें एक मालगाड़ी के इंजन को नुकसान पहुंचा था, को ध्यान में रखते हुए ट्रैक की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक पर पैदल गश्त भी बढ़ाई गई है ताकि किसी भी शरारती तत्व के मंसूबों को नाकाम किया जा सके।

इस विशेष अभियान के दौरान स्टेशन के हर कोने, कूड़ेदानों, रिटायरिंग रूम और पार्किंग क्षेत्र की गहन जांच की गई। डॉग स्क्वायड ने यात्रियों के सामान और संदिग्ध स्थानों को सूंघकर परखा, जबकि बम स्क्वायड ने तकनीकी उपकरणों के जरिए सुरक्षा सुनिश्चित की। पुलिस अधिकारी मेटल डिटेक्टर्स के साथ पटरियों के साथ-साथ चलते हुए दिखाई दिए, जिससे यह संदेश गया कि प्रशासन सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही बरतने के मूड में नहीं है।

रेलवे पुलिस के इंस्पेक्टर संदीप ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्व से पहले इस तरह के अभियान रूटीन का हिस्सा होते हैं, लेकिन पंजाब की घटना के बाद सतर्कता और बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा, “हमने ट्रैक के लिए भी स्पेशल टीमें बनाई हैं जो पेट्रोलिंग कर रही हैं। हमारी कोशिश है कि यात्रियों का सफर सुरक्षित रहे और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।”

इंस्पेक्टर संदीप ने आम जनता और यात्रियों से भी सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि किसी यात्री को स्टेशन या ट्रेन में कोई लावारिस वस्तु, बैग या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे, तो उसे हाथ न लगाएं और तुरंत पुलिस को सूचित करें। समय पर मिली सूचना किसी बड़े हादसे को टाल सकती है।

करनाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने भी पुलिस की इस मुस्तैदी का स्वागत किया। उनका कहना था कि इस तरह की चेकिंग देखकर उन्हें सुरक्षा का अहसास होता है। सुरक्षा बलों ने आश्वासन दिया है कि गणतंत्र दिवस तक यह निगरानी इसी तरह सख्त रहेगी और किसी भी सुरक्षा चुनौती से निपटने के लिए वे पूरी तरह तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.