January 21, 2026
21 Jan 15

करनाल, 21 जनवरी 2026: हरियाणा के चिकित्सा इतिहास में करनाल स्थित अमृतधारा माय हॉस्पिटल ने एक नया स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है। हृदय रोगियों के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरे इस अस्पताल ने मात्र एक वर्ष के भीतर 150 सफल हृदय शल्य चिकित्साएं (हार्ट सर्जरी) पूरी कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह उपलब्धि न केवल अस्पताल की तकनीकी दक्षता को दर्शाती है, बल्कि क्षेत्र के मरीजों के लिए विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं की सुलभता का भी प्रमाण है।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष गुप्ता और उनकी कुशल टीम को जाता है। 14 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव रखने वाले डॉ. संतोष गुप्ता ने अपनी टीम के साथ मिलकर जटिल से जटिल हृदय रोगों का सफल उपचार किया है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, पिछले एक साल में बाईपास सर्जरी, वाल्व रिप्लेसमेंट और अन्य जटिल कार्डियक प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।

इस अवसर पर डॉ. संतोष गुप्ता ने अपनी टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “हृदय शल्य चिकित्सा में सटीकता और समय का बहुत महत्व होता है। हमारी टीम ने आधुनिक तकनीकों और पूरी तरह से रोगी-केंद्रित दृष्टिकोण (Patient-Centric Approach) अपनाते हुए हर सर्जरी को सुरक्षित बनाया है। एक साल में 150 सर्जरी का आंकड़ा पार करना हमारे लिए सिर्फ एक संख्या नहीं, बल्कि उन 150 परिवारों की मुस्कान है जिन्हें हमने सुरक्षित जीवन दिया है। यह मील का पत्थर हरियाणा के निवासियों को उनके घर के नजदीक ही गुणवत्तापूर्ण हृदय देखभाल उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।”

अस्पताल की इस सफलता का जश्न मनाने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए, प्रबंधन ने आम जनता के लिए एक विशेष उपहार की घोषणा की है। अमृतधारा माय हॉस्पिटल के यूनिट हेड डॉ. सतविंदर सिंह ने जानकारी दी कि अस्पताल प्रशासन आगामी 1 फरवरी 2026 को एक ‘मेगा हार्ट चेकअप कैंप’ का आयोजन करने जा रहा है।

डॉ. सतविंदर सिंह ने बताया, “हृदय रोगों के प्रति जागरूकता फैलाना और समय पर जांच सुनिश्चित करना हमारा उद्देश्य है। इसी कड़ी में 1 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अस्पताल परिसर में नि:शुल्क शिविर लगाया जाएगा।”

इस मेगा कैंप में मरीजों को निम्नलिखित सुविधाएं पूरी तरह नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी:

  1. विशेषज्ञ परामर्श: डॉ. संतोष गुप्ता और डॉ. शिवांक गुप्ता जैसे अनुभवी विशेषज्ञ मरीजों की जांच करेंगे और सलाह देंगे।

  2. नि:शुल्क जांचें: हृदय स्वास्थ्य को परखने के लिए ईसीजी (ECG), इको स्क्रीनिंग (Echo Screening) और लिपिड प्रोफाइल टेस्ट (Lipid Profile Test) मुफ्त किए जाएंगे।

चिकित्सकों ने बताया कि बदलती जीवनशैली और तनाव के कारण हृदय रोग अब केवल बुजुर्गों तक सीमित नहीं रहा है, बल्कि युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में यह कैंप उन लोगों के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो महंगे टेस्ट और फीस के कारण अपनी जांच टालते रहते हैं। अस्पताल प्रशासन ने करनाल और आसपास के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने हृदय स्वास्थ्य की जांच करवाकर सुरक्षित भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.