हरियाणा के करनाल जिले के पॉश इलाके सेक्टर-7 में बीती रात चोरों ने एक पनवाड़ी की दुकान (खोखे) को अपना निशाना बनाया। चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर वहां रखे हजारों रुपये के कीमती सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना ‘ठाकुर पान पैलेस’ नामक दुकान पर हुई, जहां सुबह दुकानदार के पहुंचने से पहले ही सब कुछ तहस-नहस हो चुका था।
दुकानदार ने बताया कि वह रोज की तरह रात करीब 9:30 बजे अपनी दुकान सही-सलामत बंद करके घर गया था। सुबह करीब 8:00 बजे पड़ोसियों ने उसे फोन कर सूचना दी कि उसकी दुकान का शटर खुला है और ताला जमीन पर टूटा हुआ पड़ा है। जब वह मौके पर पहुंचा, तो देखा कि चोरों ने दुकान के अगले हिस्से के ताले तोड़कर भीतर प्रवेश किया था। इससे पहले चोरों ने दुकान के पीछे लगे तालों को भी तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन वहां असफल रहने के बाद उन्होंने मुख्य दरवाजे को निशाना बनाया।
दुकान के भीतर से चोरों ने लगभग 35,000 से 40,000 रुपये मूल्य की महंगी सिगरेट के डब्बे और गल्ले में रखी दो दिन की कुल सेल, जो करीब 8,000 से 10,000 रुपये थी, चुरा ली। दुकानदार के अनुसार, कुल नुकसान लगभग 50,000 रुपये के करीब है। चोरों ने न केवल नोटों पर हाथ साफ किया, बल्कि गल्ले में रखे पांच और दस रुपये के सिक्के तक नहीं छोड़े।
घटना की सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और दुकानदार की शिकायत दर्ज की। पीड़ित ने बताया कि उसका मुख्य सहयोगी वर्तमान में बिहार गया हुआ है और दुकान पर नया लड़का होने के कारण सामान रात को दुकान में ही छोड़ दिया गया था, जिसका चोरों ने फायदा उठाया। पुलिस अब आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।