- देर रात चोरों ने मेरठ चौक पर चार खोखों के ताले तोड़कर हजारों का सामान और नकदी चुराई।
- एक पीड़ित ने ब्याज पर पैसे लेकर सामान भरा था, चोरी के बाद परिवार दाने-दाने को मोहताज।
- रैन बसेरा संचालक ने संदिग्ध चोर की तस्वीर खींची, जो चोरी का सामान बेचने की कोशिश कर रहा था।
- पीड़ितों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।
हरियाणा के करनाल में मेरठ चौक के समीप बीती रात चोरों ने मानवता को शर्मसार करते हुए चार गरीब खोखा संचालकों को अपना निशाना बनाया। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने सड़क किनारे स्थित इन छोटी दुकानों के ताले तोड़े और वहां रखा हजारों रुपये का सामान, नकदी, यहां तक कि दानपात्र के पैसे भी साफ कर दिए। सुबह करीब 6:00 बजे जब दुकानदार अपने काम पर लौटे, तो दुकानों के टूटे हुए ताले और बिखरा हुआ सामान देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
चोरी की इस घटना ने इन गरीब परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा कर दिया है। पीड़ितों में से एक धर्मवीर पासवान ने बताया कि उन्होंने हाल ही में 5,000 रुपये ब्याज पर लेकर दुकान का स्टॉक भरा था। चोरों ने उनकी दुकान से सिगरेट, बीड़ी, नमकीन और लगभग 1,000 रुपये की नकदी चुरा ली है। उनके तीन छोटे बच्चे हैं और इस चोरी के बाद अब उनके लिए परिवार का पेट पालना और ब्याज चुकाना बेहद कठिन हो गया है। इसी तरह तीन अन्य खोखों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, जिनमें से एक संचालिका बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती है और उसे अभी अपनी दुकान में हुई चोरी की जानकारी तक नहीं है।
घटना के बाद एक महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है। पास ही स्थित रैन बसेरा के संचालक ने बताया कि उन्होंने सुबह एक संदिग्ध व्यक्ति को चोरी का सामान दूसरे दुकानदारों को बेचने की कोशिश करते हुए देखा था। टोकने पर वह व्यक्ति सामान छोड़कर भाग गया, लेकिन रैन बसेरा संचालक ने उसकी तस्वीर मोबाइल में कैद कर ली है। पीड़ितों ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया है और वह तस्वीर भी सौंपी है।
स्थानीय निवासियों और दुकानदारों ने रोष जताते हुए कहा कि मेरठ चौक जैसे व्यस्त इलाके में, जहां पुलिस की मौजूदगी रहती है, वहां इस तरह की वारदात होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है। पीड़ितों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि रात के समय गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में किसी अन्य गरीब के व्यवसाय को निशाना न बनाया जा सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और संदिग्ध की तलाश जारी है।