जिले में खेल नर्सरी शुरु करने के लिए फरवरी में कोच कर सकेंगे आवेदन - 1
- खेल विभाग फरवरी में खेल नर्सरियों के आवेदन के लिए पोर्टल खोलेगा
- जिले में करीब 53 खेल नर्सरियों में 500 करीब खिलाड़ी कर रहे अभ्यास
जिले में अब नई खेल नर्सरियों की शुरुआत हो सकती है। इसके लिए खेल विभाग अब फरवरी में खेल नर्सरियों के आवेदन के लिए पोर्टल खोलने जा रहा है। इस पर आने वाले आवेदनों की समीक्षा के बाद नई खेल नर्सरियां शुरू की जाएंगी। कर्ण नगरी को भी कई नर्सरियों के मिलने की उम्मीद है। फिलहाल जिले में करीब 53 खेल नर्सरियां हैं। इनमें 500 के करीब खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं।
खेल नर्सरी के लिए खेल विभाग के कार्यालय में आकर कोच को आवेदन करना पड़ेगा
सरकारी खेल नर्सरी के लिए खेल विभाग के कार्यालय में आकर कोच को आवेदन करना पड़ेगा और दिखाना होगा कि कम से कम 20 से 25 खिलाड़ी पहले से ही अभ्यास कर रहे हैं। उनके पास खुद का मैदान होना चाहिए। विभाग की ओर से एक टीम निरीक्षण के लिए आएगी। निरीक्षण के बाद विभाग की ओर से कोच की नियुक्ति की जाती है। किसी भी संस्थान के लिए नर्सरी स्थापित करने के लिए आवेदन करने की तिथि जल्द जारी कर दी जाएगी, ताकि इच्छुक संस्थानों को संबंधित जिला खेल और युवा मामलों के अधिकारी के पास आवेदन जमा करना होगा।
8 से 19 वर्ष के खिलाड़ी कर सकते हैं अभ्यास
खेल नर्सरी सरकारी स्कूल, निजी स्कूल, निजी शिक्षण संस्थान और ग्राम पंचायतें स्थापित कर सकती हैं। इसमें 8 से 19 वर्ष के खिलाड़ी अभ्यास कर सकते हैं। खिलाड़ियों को हर महीने खुराक भत्ता दिया जाता है। आठ से 14 वर्ष तक के खिलाड़ियों को 1500 रुपए प्रतिमाह और 15 से 19 वर्ष तक के खिलाड़ियों को 2000 रुपए प्रतिमाह दिया जाता है। खेल नर्सरी में प्रशिक्षकों के लिए 25000 रुपए प्रति माह तक का मानदेय होता है। इन खेल नर्सरियों में 28 विभिन्न खेल शामिल होते हैं जैसे कुश्ती, कबड्डी, एथलेटिक्स, हॉकी, बॉक्सिंग, फुटबॉल आदि।
खेल नर्सरियों के लिए अगले माह पोर्टल खुलेगा
खेल नर्सरियों के लिए अगले माह पोर्टल खुलेगा। इस पर आवेदन करने होंगे। इसकी जानकारी लोगाें को दी जा रही है। उम्मीद है कि अबकी बार जिले को कई खेल नर्सरियां मिल सकती हैं।
-राजबीर रंगा, जिला खेल अधिकारी