हरियाणा शिक्षा परियोजना परिषद के तहत मिलन प्रोजेक्ट जिसमें सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में जो दूरियां हैं उनको दूर करने के लिए तथा गैर सरकारी स्कूल में जो नवीनतम सुविधाएं हैं उन सुविधाओं का सरकारी स्कूल के बच्चे भी लाभ उठा सकें तथा शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए यह योजना चलाई गई है|
इस योजना के तहत गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल दाहा, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मधुबन के विद्यार्थी डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन में सात दिवसीय मिलन प्रोजेक्ट के तहत जिसमें मैथ्स, आर्ट एंड क्राफ्ट, म्यूजिक, लाइफ स्किल्स और स्पोर्ट्स आदि कई तरह की गतिविधियों में सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को शामिल करके सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों और गैर-सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के बीच की दूरियों को दूर करना है ताकि वह एक एक दूसरे के साथ मिलकर रह सके तथा आपस में मिलकर सीख सकें और आपसी तालमेल को बनाए रखना है
“मिलन प्रोजेक्ट” के तहत आज डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन में बच्चों को मैथ्स में अंक प्रणाली और मैथ्स गार्डन विजिट कराया गया और बच्चों ने मॉडर्न पेंटिंग और एब्सट्रेट पेंटिंग के गुर भी सीखे। और लाइब्रेरी में विभिन्न तरह की पुस्तकों का अनुभव लिया साथ ही संगीत कक्ष में संगीत का आनंद भी लिया संगीत कक्ष में संगीत के विभिन्न इंस्ट्रूमेंट को प्रयोग करके संगीत के बारे में जाना इसमें गवर्नमेंट स्कूल मधुबन से सातवीं कक्षा के 25 विद्यार्थी और गवर्नमेंट स्कूल दहा से 30 विद्यार्थी पढ़ने आए और साथ में उन्होंने पूरा स्कूल भी देखा बच्चों ने आनंदित अनुभव किया स्कूल की तरफ से बच्चों को बस सुविधा भी उपलब्ध कराई गई और बच्चों को उनके स्कूल में छोड़कर आए