पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग की ओर से वैश्विक मीडिया परिदृश्य विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस मौके पर बाबा साहेब अंबेडकर मराठवाडा यूनिवर्सिटी, औरगांबाद के सहायक प्राध्यापक श्री जोशुआ बोएट ने पत्रकारिता के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। प्राचार्य डाॅ प्रवीण भारद्वाज ने विस्तार व्याख्यान के आयोजन के लिए जनसंचार विभाग के सभी प्राध्यापकों और विद्यार्थियों को बधाई दी।
श्री जोशुआ बोएट ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं और विद्यार्थियों का भविष्य सुनहरा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए विद्यार्थी किताबी ज्ञान के साथ-साथ तकनीकी दक्षता भी हासिल करें। संचार कौशल में महारथ हासिल करने के लिए विद्यार्थी निरंतर अभ्यास करें और खूब अध्ययन करें। मूल रूप से केन्या के रहने वाले श्री जोशुआ यूए बोएट ने कहा कि अफ्रीकी देशों की तुलना में भारत में पत्रकारिता की स्थिति काफी बेहतर है। उन्होंने कहा कि प्रेस लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ है और पत्रकारों का दायित्व है कि निर्भय भाव से जनहित की पत्रकारिता करें।
इस अवसर पर प्रोफेसर रश्मि सिंह, प्रोफेसर दिनेश गुप्ता, डाॅ अमरदीप और डाॅ प्रदीप कुमार मौजूद रहे।