करनाल ब्रेकिंग न्यूज
नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना, वृद्ध अवस्था पेंशन एवं विधवा पेंशन के लाभार्थियों के सत्यापन के लिए एरिया सभा का गठन किया गया है। इनका गठन निदेशक शहरी स्थानीय निकाय हरियाणा द्वारा जारी आदेशानुसार किया गया है।
निगमायुक्त ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के सभी 20 वार्डों के लिए एरिया सभा बनाकर निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नोडल अधिकारी एवं सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। यह सभा (टीमें) अलॉट किए गए बूथ नंबर के अधीन आने वाले दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना, वृद्ध अवस्था पेंशन एवं विधवा पेंशन के पात्र लाभार्थियों का सत्यापन करने का कार्य करेंगे।
उन्होंने बताया कि निदेशालय से प्राप्त हिदायतों के अनुसार प्रत्येक एरिया सभा संबंधित वार्ड व बूथ में बैठक आयोजित करके उक्त लाभार्थियों का सत्यापन समयबद्ध तरीके से करवाना सुनिश्चित करेंगे, ताकि लाभार्थियों की रिपोर्ट आगामी 22 जनवरी तक निदेशालय को आगामी कार्यवाही के लिए प्रेषित की जा सके। उन्होंने बताया कि एरिया सभा से सम्बंधित जानकारी नगर निगम करनाल की वेबसाइट https://drkarnal.hkcl.net/ पर उपलब्ध है।