January 17, 2026
17 Jan 2

हरियाणा के करनाल स्थित प्रसिद्ध शॉपिंग स्टोर ‘सुविधा’ ने इस सर्दी के सीजन में ग्राहकों के लिए खुशियों का पिटारा खोल दिया है। स्टोर में ‘बिग विंटर सेल’ का आयोजन किया गया है, जिसने खरीदारी के शौकीनों की सारी दुविधाएं दूर कर दी हैं। इस सेल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहाँ न केवल स्वदेशी बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े ब्रांड्स पर भी अभूतपूर्व डिस्काउंट दिया जा रहा है।

स्टोर प्रबंधन द्वारा घोषित किए गए नए ऑफर्स के अनुसार, ग्राहकों को नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड्स के कपड़ों और अन्य सामानों पर ‘बाय टू गेट 50%’ यानी दो वस्तुओं की खरीद पर फ्लैट 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। वहीं, एक आर्टिकल खरीदने पर ग्राहकों को सीधा 40 प्रतिशत का लाभ मिल रहा है। यह ऑफर जैकेट्स, जींस, शर्ट्स और स्वेटर्स जैसे तमाम विंटर आर्टिकल्स पर लागू है।

मेंसवेयर सेक्शन में पेपे जींस, मुफ्ती, स्पाइकर, अमेरिकन ईगल, लिवाइस, अरमानी एक्सचेंज और सुपर ड्राई जैसे नामी ब्रांड्स पर यह सेल उपलब्ध है। इसके अलावा, कैजुअल वियर से लेकर फॉर्मल वियर तक में ब्लैकबेरीज, मॉन्ट कार्लो और पार्क एवेन्यू जैसे ब्रांड्स के साथ-साथ ब्लज़र्स और ट्रैक सूट्स की भी विशाल रेंज मौजूद है। जिम जाने वालों और शादी समारोहों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए सूट और शेरवानी पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।

महिलाओं के लिए सेल में विशेष आकर्षण है। यहाँ वेरो मोडा, ओनली, लिबास, लक्षिता और सभ्यता जैसे ब्रांड्स के साथ-साथ डिजाइनर कुर्तियां, कार्डिगन, कोट-सेट्स और पार्टी वियर ड्रेसेस उपलब्ध हैं। शादी के सीजन को ध्यान में रखते हुए ब्राइडल लहंगे, डिजाइनर साड़ियाँ और हैवी सूट्स के फ्रेश स्टॉक पर भी शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। कश्मीरी हस्तशिल्प की शॉलें भी इस सेल का मुख्य हिस्सा हैं।

बच्चों के सेक्शन (किड्स वियर) में भी पेरेंट्स के लिए बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं। पेपरमिंट, बारबी, गैप किड्स और वन फ्राइडे जैसे ब्रांड्स के कपड़ों पर भी वही ‘बाय टू गेट 50%’ का ऑफर लागू है। नवजात शिशुओं से लेकर बड़े बच्चों तक के लिए नाइट सूट्स, पार्टी वियर और विंटर जैकेट्स की फ्रेश कलेक्शन यहाँ उपलब्ध है।

इसके अतिरिक्त, सुविधा स्टोर का सबसे प्रीमियम हिस्सा ‘राधिका चौधरी स्टूडियो’ भी इस सेल में शामिल है। यहाँ राधिका चौधरी द्वारा डिजाइन किए गए प्रीमियम अनारकली सूट, पंजाबी सूट और डिजाइनर साड़ियों पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। फुटवियर सेक्शन में प्यूमा, एडिडास और स्केचर्स जैसे ब्रांड्स पर भी यही लुभावने ऑफर्स मिल रहे हैं। सेल के चलते स्टोर में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है और लोग इस विंटर धमाके का जमकर फायदा उठा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.