- असंध हत्याकांड में नया मोड़, आरोपी पोते रविंद्र की मां (पुत्रवधू) भी गिरफ्तार।
- बहू ने खाने में मिलाई थी नशीली दवा, बेहोश होने के बाद पोते ने दोस्तों संग की हत्या।
- 15 लाख का कर्ज न चुकाना पड़े, इसलिए रची गई थी रोंगटे खड़े करने वाली साजिश।
- पुलिस ने आरोपियों से बरामद की गुल्लक की चाबी और लूट की रकम।
हरियाणा के करनाल जिले के असंध में हुए बुजुर्ग दंपत्ति के दोहरे हत्याकांड में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिश्तों के कत्ल की इस दास्तां में अब आरोपी पोते के साथ-साथ मृतक बुजुर्गों की पुत्रवधू (बहू) की संलिप्तता भी उजागर हुई है। पुलिस ने गहन छानबीन और आरोपियों से पूछताछ के बाद कलयुगी पोते रविंद्र की मां को भी गिरफ्तार कर लिया है।
जांच में यह बात सामने आई है कि यह पूरी वारदात सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी। बताया जा रहा है कि आरोपी रविंद्र और उसके परिवार ने अपने ही बुजुर्ग दादा-दादी से लगभग 15 लाख रुपये उधार लिए थे। इस कर्ज को चुकाने से बचने और संपत्ति के लालच में इस खूनी खेल की पटकथा तैयार की गई। साजिश के तहत, आरोपी पुत्रवधू ने रात के समय बुजुर्गों के खाने या दूध में नशीली दवा मिला दी थी। जब बुजुर्ग दंपत्ति गहरी नींद में बेहोश हो गए, तब पोते रविंद्र ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर बड़ी बेरहमी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी।
वारदात को अंजाम देने के बाद इसे लूट या चोरी का रूप देने की कोशिश की गई थी। आरोपियों ने घर में रखी गुल्लक भी तोड़ दी थी, जिसकी चाबी बाद में पुलिस ने आरोपी महिला के पास से बरामद की है। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी रविंद्र के खुलासे के बाद उसकी मां की भूमिका स्पष्ट हुई, जिसके आधार पर यह चौथी गिरफ्तारी की गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई कुछ रकम भी बरामद करने में सफलता हासिल की है।
इस मामले में अब तक कुल चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिनमें पोता रविंद्र, उसके दो दोस्त गुलशन और प्रदीप, तथा रविंद्र की मां शामिल हैं। चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। चंद रुपयों के लालच में अपने ही परिवार के बुजुर्गों की जान लेने वाली इस घटना ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस मामले की हर पहलू से बारीकी से तफ्तीश कर रही है ताकि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके।