- किसान उन्नत किस्में, गुणवत्तापूर्ण बीज व आधुनिक कृषि तकनीक अपनाएं: सैनी
- किसानों के लिए लक्की ड्रा का आयोजन
आलू प्रौद्योगिकी केंद्र शामगढ़ में शुक्रवार को दो दिवसीय चौथे आलू मेले का शुभारंभ बागवानी विभाग के अध्यक्ष डा. अर्जुन सिंह सैनी ने किया। मेले में 600 से अधिक किसानों ने पंजीकरण कराया। इस मौके पर श्री सैनी ने किसानों को वैज्ञानिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही आलू एक्सपो के महत्त्व, आलू बीज उत्पादन की उन्नत तकनीकों तथा किसानों की आय वृद्धि पर प्रकाश डाला। मेले में लक्की ड्रा का आयोजन भी किया गया जिसमें पांच किसानों को पुरस्कार स्वरूप दोहरी बैटरी संचालित स्प्रे पंप प्रदान किए गए।
मेले में 20 कंपनियों द्वारा आलू उत्पादन, बीज, नवीन तकनीकों का किया प्रदर्शन
मेले में सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की करीब 20 कंपनियों द्वारा आलू उत्पादन, बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि यंत्र तथा नवीन तकनीकों का प्रदर्शन किया। विभागाध्यक्ष डा. अर्जुन सैनी ने मेले में लगाए स्टाल्स का भ्रमण करते हुए कंपनियों के प्रतिनिधियों एवं किसानों से संवाद किया। उन्होंने प्रदर्शित तकनीकों, उत्पादों व सेवाओं की जानकारी ली। किसानों से उनकी समस्याओं, अनुभवों और अपेक्षाओं पर चर्चा की। डा. सैनी ने किसानों को उन्नत किस्मों, गुणवत्तापूर्ण बीज एवं आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने की सलाह दी। कंपनियों को किसानों की आवश्यकता के अनुरूप समाधान विकसित करने के लिए प्रेरित किया।
डा. अर्जुन सैनी ने इस अवसर पर कहा कि यह मेला किसानों को नवीन तकनीकों से जोड़ने, जानकारी सांझा करने और आपसी संवाद को मजबूत करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने मेले में बड़ी संख्या में सहभागिता के लिए किसानों की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए वैज्ञानिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
– बागवानी अधिकारियों का दौरा
मेले में सीएसएसआईआर में आयोजित की जा रही दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने वाले विभिन्न जिलों के बागवानी अधिकारी भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आलू प्रौद्योगिकी केंद्र का दौरा कर वहां की प्रमुख गतिविधियों की जानकारी ली। अधिकारियों को एरोपोनिक्स नेट हाउस, टिशू कल्चर प्रयोगशाला एवं अन्य उन्नत तकनीकी सुविधाओं का अवलोकन कराया गया। इस भ्रमण से अधिकारियों को आधुनिक अनुसंधान एवं तकनीकों की व्यवहारिक समझ प्राप्त हुई।
किसानों के लिए लक्की ड्रा
इस मौके पर किसानों के लिए लक्की ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमें पांच किसानों संदीप हथवाला, बिट्टू शाहाबाद, कृष्ण लाल उमरी, संतोष रम्बा व रमेश हथवाला को पुरस्कार स्वरूप दोहरी बैटरी चालित स्प्रे पंप प्रदान किए गए। इस अवसर पर उप निदेशक डा. मनोज भानुकर द्वारा डा. एमएस कादियान और संयुक्त निदेशक डा. सुधीर यादव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।