January 7, 2026
4 Dec 10
  • सेक्टर 16 में बदमाशों ने ज्वेलर्स को निशाना बनाकर 1.5 किलो सोना और ₹12 लाख की लूट की।

  • लोहे की रॉड से हमले में कारोबारी गंभीर रूप से घायल, अस्पताल के आईसीयू में भर्ती।

  • पुलिस और सीआईए की टीमें सुराग जुटाने में जुटीं।

हरियाणा के करनाल जिले के पॉश इलाके सेक्टर 16 में कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए अज्ञात बदमाशों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने मयूर बुलियन के मालिक और उनके परिजनों पर उस समय हमला किया जब वे अपना कामकाज समेटकर घर लौट रहे थे। इस हमले में बदमाशों ने न केवल लाखों रुपये की नगदी और भारी मात्रा में सोना लूटा, बल्कि कारोबारी के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर उन्हें मरणासन्न स्थिति में पहुंचा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला है और लंबे समय से करनाल में सोना पिघलाने और गलाई का काम कर रहा है। घटना के समय पीड़ित सर्राफा बाजार से अपनी दुकान बंद कर स्कूटी पर सवार होकर सेक्टर 16 स्थित अपने आवास की ओर लौट रहे थे। जैसे ही वे सीआईए थाने के पीछे वाले इलाके में पहुंचे, वहां पहले से घात लगाकर बैठे दो-तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।

बदमाशों ने कारोबारी पर अचानक लोहे की रॉड और ‘गुप्ती’ जैसे घातक हथियारों से हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, हमलावर पैदल ही थे और उन्होंने कारोबारी के सिर पर तब तक वार किए जब तक कि वे लहूलुहान होकर गिर नहीं गए। हमला इतना भीषण था कि पीड़ित की स्कूटी गिर गई और मौके पर काफी खून बिखर गया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बैग लेकर पास के खाली प्लॉटों के रास्ते फरार हो गए।

परिजनों ने बताया कि लूटे गए बैग में लगभग 1410 ग्राम (करीब डेढ़ किलो) सोना और 12 से 13 लाख रुपये की नगदी थी। यह सोना कुछ ग्राहकों का था और कुछ दुकान का अपना स्टॉक था। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और सीआईए की कई टीमें मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने घटनास्थल से बदमाशों द्वारा छोड़े गए कुछ साक्ष्य जैसे लोहे की रॉड, दस्ताने, जूते और एक टूटी हुई घड़ी बरामद की है।

प्राथमिक जांच में यह मामला रेकी का लग रहा है। आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों को कारोबारी के आने-जाने के समय और उनके पास मौजूद कीमती सामान की सटीक जानकारी थी। हमलावरों में से एक ने हरे रंग की स्वेटशर्ट पहनी हुई थी, जिसके आधार पर पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

घायल कारोबारी को तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनके परिजनों और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय निवासियों और आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों ने इस घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया है। उनका कहना है कि पुलिस थाने के इतने नजदीक ऐसी वारदात होना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। फिलहाल पुलिस की विभिन्न टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही दोषियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.