जनवरी माह शुरु होने के साथ ही विद्यार्थियों की बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक आ चुकी है। सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा दसवीं व बारहवीं बोर्ड की डेटशीट जारी कर दी है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। 10वीं बोर्ड की परीक्षा 11 मार्च तो 12वीं की 10 अप्रैल तक चलेंगी। सभी विषयों की परीक्षाएं 10:30 से 1:30 बजे तक निर्धारित समय पर होंगी।
सहोदय स्कूल के अध्यक्ष डाॅ. राजन लांबा ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड ने डेटशीट जारी कर दी है। जिले के 181 स्कूलाें के हजाराें विद्यार्थी परीक्षा देंगे। विद्यार्थियों काे परीक्षाओं से घबराने की जरुरत नहीं है। विद्यार्थी टाइम टेबल बनाकर व NCERT किताबों से पढ़े। इसके साथ ही कॉन्सेप्ट काे समझकर पढ़े, पिछले सालों के पेपर हल करें, सैंपल पेपर से अभ्यास करें और रिवीजन के लिए शॉर्ट नोट्स बनाएं। विद्यार्थी इस बात का विशेष ध्यान रखे कि स्वस्थ आहार और पर्याप्त नींद लें ताकि तनाव से बचा जा सके और अच्छा प्रदर्शन हो सके।
10वी की परीक्षाएं
17 फरवरी को गणित, 18 को गृह विज्ञान, 20 को ब्यूटी व वेलनेस, मार्केटिंग और सेल्स, मल्टी मीडिया, मल्टी स्किल फाउंडेशन, फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर और डाटा साइंस, 21 को अंग्रेजी, 23 को उर्दू और पंजाबी, 24 को एलेमेंट ऑफ बिजनेस, 25 को विज्ञान, 26 को रिटेल, सिक्योरिटी, ऑटोमेटिव, मार्केट्स, टूरिज्म, कृषि, फूड प्रोडक्शन, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन, बैंकिंग, हेल्थ केयर, अपेयरल, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्किल फॉर साइंस, डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन
27 को कंप्यूटर एप्लीकेशन, इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, एआई, 28 को एरेबिक, संस्कृत, राई, गुरुंग, तमांग, शेरपा, 2 मार्च को हिंदी कोर्स-ए और बी, 5 मार्च को सिंधि, मलयालम, ओडला, असम, कन्नड़, कोकबोरोक, 6 मार्च को पेंटिंग, 7 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 9 मार्च को म्यूजिक, 10 मार्च को फ्रेंच, 11 मार्च को लैंग्वेज और एलेमेंट्स ऑफ बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी की परीक्षा होगी।
12वी की परीक्षाएं
17 फरवरी को बायोटेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप, शोर्ट हैंड अंग्रेजी और हिंदी, 18 को फिजिकल एजुकेशन, 19 को इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, नृत्य, हॉर्टिकल्चर, कोस्ट अकाउंटिंग, 20 को ऑटोमोटिव और फैशन स्टडी, 23 को मास मीडिया, 24 को अकाउंटेंसी, 26 को जियोग्राफी, 27 को पेंटिंग, 28 को केमिस्ट्री, 2 मार्च को म्यूजिक, 5 को साइकोलॉजी, 6 को लैंगवेज, 7 को प्रोडक्शन एंड प्रैक्टिसिस
11 को हिंदुस्तानी म्यूजिक, डिजाइन और हेल्थ केयर, 12 को अंग्रेजी, 14 को गृह विज्ञान, 16 को हिंदी, 17 को म्यूजिक वोकल, 18 को अर्थशास्त्र, 20 को मार्केटिंग, 23 को राजनीतिक विज्ञान, 24 को एआई और रिटेल, 25 को कंप्यूटर साइंस, 27 को बायोलॉजी, 28 को बिजनेस स्टडी, 30 को इतिहास, 4 अप्रैल को सोशियोलॉजी, 8 को संस्कृत, 9 को मल्टी मीडिया और 10 अप्रैल को लीगल स्टडी की परीक्षा होगी।