करनाल के तरावड़ी इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब कर्नली गेट स्थित एक प्रसिद्ध ज्वेलरी शोरूम में डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। घटना देर शाम करीब 8:00 से 8:15 बजे के बीच की है, जब बाजार में अच्छी-खासी चहल-पहल थी। बदमाशों की बेखौफ हरकत ने व्यापारियों और स्थानीय निवासियों के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों और शोरूम के कर्मचारियों के अनुसार, एक बाइक पर सवार होकर तीन हथियारबंद बदमाश ‘मुंशी राम ज्वेलर्स’ के बाहर पहुँचे। उनमें से दो बदमाश हथियारों से लैस होकर शोरूम के अंदर दाखिल हुए, जबकि तीसरा साथी बाहर बाइक पर ही उनका इंतजार करता रहा। शोरूम के अंदर घुसे बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर वहां मौजूद लोगों को डराया और काउंटर में रखी लगभग ₹1.5 लाख की नकदी समेट ली। डकैती की पूरी प्रक्रिया को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियारों को लहराते हुए बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। तरावड़ी थाना पुलिस और सीआईए (CIA) की कई टीमें तुरंत मौके पर पहुँचीं। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शोरूम के मालिक व कर्मचारियों से पूछताछ की। शोरूम के मालिक ने बताया कि बदमाशों ने हेलमेट या चेहरा ढकने वाली चीजों का इस्तेमाल किया था, हालांकि उनके हुलिए के कुछ सुराग सीसीटीवी में नजर आ रहे हैं। एक बदमाश ने काली जैकेट पहनी थी और उनकी कद-काठी के आधार पर पुलिस उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।
इस पूरी वारदात का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि डकैती की यह घटना शोरूम के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी तरह कैद हो गई है। पुलिस अब इन फुटेज को खंगाल रही है ताकि बदमाशों के आने-जाने के रास्ते और उनकी बाइक के नंबर का पता लगाया जा सके। आसपास की दुकानों और रास्तों पर लगे कैमरों की फुटेज को भी जांच के दायरे में लिया गया है।
भरे बाजार में हुई इस डकैती ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। स्थानीय व्यापारियों ने घटना पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि शाम के समय जब बाजार में सबसे ज्यादा रौनक होती है, तब ऐसी वारदात होना पुलिस के खौफ की कमी को दर्शाता है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, शहर में नाकेबंदी कर दी गई है और संदिग्धों की तलाश जारी है।