हरियाणा के करनाल स्थित श्री रघुनाथ मॉडल स्कूल में लायंस क्लब करनाल सुप्रीम द्वारा समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर (फ्री डेंटल चेकअप कैंप) का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों में दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें दांतों की बीमारियों से बचाव के तरीके सिखाना था।
शिविर के दौरान शहर के अनुभवी दंत विशेषज्ञों की एक टीम ने स्कूल के लगभग 350 बच्चों के दांतों की बारीकी से जांच की। जांच के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि बड़ी संख्या में बच्चे कैविटीज (कीड़े लगना) और फ्लोरोसिस जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। डॉक्टरों ने इसके पीछे का मुख्य कारण बच्चों द्वारा अत्यधिक मीठा और चिपचिपा भोजन करना तथा रात में सोने से पहले ब्रश न करने की आदत को बताया। विशेषज्ञों ने बच्चों को सलाह दी कि उन्हें दिन में दो बार, विशेषकर रात को खाना खाने के बाद ब्रश अवश्य करना चाहिए और हर छह महीने में एक बार डेंटिस्ट से चेकअप कराना चाहिए।
लायंस क्लब करनाल सुप्रीम के अध्यक्ष दिनेश मिड्डा और दिनेश छाबड़ा ने बताया कि उनकी संस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी रहती है। क्लब द्वारा न केवल बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते हैं, बल्कि गरीब कन्याओं का विवाह और धार्मिक आयोजनों में लंगर सेवा जैसे कार्य भी निरंतर किए जाते हैं। इस शिविर की खास बात यह रही कि चेकअप कराने वाले प्रत्येक बच्चे को क्लब की ओर से एक डेंटल किट भेंट की गई, जिसमें टूथब्रश और टूथपेस्ट शामिल थे, ताकि बच्चे घर जाकर अपनी स्वच्छता का ध्यान रख सकें।
स्कूल की प्रिंसिपल राखी तनेजा ने लायंस क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से उन बच्चों को विशेष रूप से लाभ मिलता है जो नियमित रूप से बड़े अस्पतालों में चेकअप नहीं करा पाते। कार्यक्रम के अंत में लायंस क्लब की टीम ने शिविर में योगदान देने वाले डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। क्लब के सदस्यों ने भविष्य में भी इसी तरह के जनहितकारी कार्य जारी रखने का संकल्प दोहराया।