हरियाणा के करनाल में हासी रोड के नजदीक एक कपड़ों की दुकान में चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चोरों ने घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का फायदा उठाते हुए दुकान का ताला तोड़ा और भीतर रखी नगदी सहित बड़ी मात्रा में कपड़ों की चोरी कर ली। घटना का पता आज सुबह करीब 5:00 बजे चला जब पड़ोसियों ने दुकान का शटर खुला देखा और मालिक को सूचित किया।
दुकान की मालिक सोनिया ने बताया कि वह पाई-पाई जोड़कर अपने परिवार का गुजारा कर रही थीं। उनके पिता और वह स्वयं बीमार रहते हैं और दवाइयों का खर्च भी इसी दुकान से निकलता था। सोनिया के अनुसार, चोर दुकान से लगभग 15 से 20 हजार रुपये की नगदी और कीमती एक्सपोर्ट क्वालिटी के कपड़े ले गए हैं। हैरानी की बात यह है कि चोर दुकान का ताला भी अपने साथ ले गए। सोनिया ने रुंधे गले से बताया कि उनकी एक 36 साल की बेटी भी है और पूरे घर की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर है। इस चोरी ने उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि चोरों ने बेहद शातिराना तरीके से काम किया। वारदात के दौरान कोई बाहर न निकल सके, इसके लिए चोरों ने आसपास के घरों के दरवाजों की बाहर से कुंडी लगा दी थी। निवासियों का आरोप है कि इलाके में नशेड़ियों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जो रात के समय अक्सर सक्रिय रहते हैं। लोगों ने शिकायत की है कि रात 9:00 बजे के बाद इस क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे चोरी और लूट जैसी वारदातें आम हो गई हैं।
घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुँची और प्रारंभिक जांच के बाद सदर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि चोरों का सुराग लगाया जा सके। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि चोरों को जल्द पकड़कर उनके नुकसान की भरपाई करवाई जाए और इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए ताकि अन्य दुकानदार सुरक्षित रह सकें।