-
चमारखेड़ा के पास एसवाईएल नहर से करीब 35-40 वर्षीय महिला का शव बरामद, शरीर पर चाकू से गोदने के 10-12 निशान।
-
शव करीब 20-25 दिन पुराना और गला हुआ पाया गया; मृतका ने कॉफी कलर की सलवार-कमीज पहनी थी।
-
पहचान न होने पर 72 घंटों बाद पुलिस और ‘अपना आशियाना’ की टीम द्वारा हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार की तैयारी।
हरियाणा के करनाल जिले में चमारखेड़ा गाँव के पास एसवाईएल (SYL) नहर में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव की स्थिति को देखकर प्रथम दृष्टया यह नृशंस हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। महिला के शरीर पर चाकू के गहरे घाव पाए गए हैं, जो उसके पेट, छाती और बाजू पर मौजूद हैं।
शव की सूचना सबसे पहले ‘अपना आशियाना’ संस्था के सदस्यों को मिली, जब वे सेवा कार्य के लिए कहीं जा रहे थे। नहर के पानी में फँसे शव को देखकर तुरंत डायल 112 और स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। अत्यधिक अंधेरे और गहरे पानी के कारण शव को अगले दिन सुबह गोताखोरों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटों तक कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में रखा गया।
पुलिस और सामाजिक संस्थाओं के अनुसार, मृतका की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष के बीच जान पड़ती है। शव काफी पुराना होने के कारण गल चुका था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वारदात 20 से 25 दिन पहले की हो सकती है। पहचान के लिए बताया गया है कि महिला ने कॉफी कलर की सलवार और उस पर पीले फूलों वाली कमीज पहनी हुई थी। उसके एक हाथ में कड़ा और दूसरे हाथ में चूड़ियाँ मौजूद थीं। हालांकि, तलाशी के दौरान उसके पास से कोई आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है।
प्रशासन और मीडिया के माध्यम से शिनाख्त के तमाम प्रयासों के बावजूद अभी तक महिला के परिजनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस विभाग ने आसपास के जिलों और राज्यों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की भी जाँच की है। शिनाख्त के लिए निर्धारित 72 घंटों की अवधि पूरी होने के बाद, अब ‘अपना आशियाना’ संस्था की टीम पुलिस की देखरेख में मृतका का हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार करने जा रही है।
अंतिम संस्कार से पूर्व पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों और हत्या के तरीके का आधिकारिक खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी के परिवार से इस हुलिए की महिला लापता है, तो वे तुरंत हेल्पलाइन नंबर 9416110073 या पुलिस प्रशासन से संपर्क करें। फिलहाल, पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए हर पहलू की बारीकी से जाँच कर रही है।