January 7, 2026
29 Dec 11

हरियाणा के करनाल जिले के लिए आज एक गर्व का क्षण है, जब शहर के 23 वर्षीय युवा निशानेबाज अनीश भानवाल विश्व चैंपियनशिप में ऐतिहासिक सफलता हासिल कर स्वदेश लौटे हैं। अनीश ने रैपिड फायर शूटिंग इवेंट में भारत के लिए पहला रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीतकर देश का मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण स्वयं उनके निवास स्थान पहुँचे और खिलाड़ी व उनके परिजनों का मुँह मीठा करवाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

अनीश भानवाल की खेल यात्रा कड़ी मेहनत और अनुशासन की मिसाल है। उन्होंने बताया कि शूटिंग से पहले वे तैराकी और दौड़ में सक्रिय थे, जहाँ मधुबन में उनके कोच कमलजीत संधू के कड़े अनुशासन ने उनमें खिलाड़ी बनने की नींव रखी। 15 वर्षों के कड़े अभ्यास के बाद अनीश आज इस मुकाम पर पहुँचे हैं। 2023 में कांस्य पदक जीतने के बाद 2025 के इस सीजन में उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया। अनीश ने कजाकिस्तान में हुई एशियाई चैंपियनशिप में भी राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ रजत पदक जीता था और अब उनकी नज़रें आगामी प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) पर टिकी हैं।

विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने कहा कि हरियाणा आज केवल कृषि ही नहीं, बल्कि खेलों के क्षेत्र में भी पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुका है। उन्होंने खिलाड़ियों के लिए राज्य सरकार की पारदर्शी नीतियों और प्रोत्साहन राशि की सराहना करते हुए कहा कि जब कोई युवा अपनी मेहनत से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकता है, तो पूरे प्रदेश का मस्तक गर्व से ऊँचा हो जाता है।

अनीश भानवाल ने अपनी सफलता का श्रेय कोचों के मार्गदर्शन, ‘टॉप्स’ (TOPS) योजना के तहत मिलने वाली सरकारी मदद और परिवार के त्याग को दिया। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि खेल न केवल फिटनेस बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी हैं। वर्तमान में अनीश इंडियन रेलवे में कार्यरत हैं और अपनी शिक्षा (MBA) के साथ-साथ खेलों में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। करनाल का यह बेटा अब अगले ओलंपिक और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने की तैयारी में जुट गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.