January 7, 2026
29 Dec 12

हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह आज करनाल पहुंचे। यहाँ उन्होंने कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित सुखमनी साहिब के पाठ में शिरकत की और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर पार्टी का पक्ष रखा और केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

अरावली पर्वत श्रृंखला को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए हालिया फैसले पर राव नरेंद्र सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अरावली हमारे पर्यावरण और भविष्य की पीढ़ियों के लिए जीवन रेखा है। केंद्र सरकार की पहाड़ियों की परिभाषा बदलने की सिफारिश पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि अरावली का विनाश न केवल जीव-जंतुओं के लिए, बल्कि दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के दृष्टिकोण से भी बेहद घातक साबित होता। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी अरावली को बचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जरूरत पड़ने पर बड़ा जन आंदोलन भी छेड़ा जाएगा।

प्रदेश की नायब सैनी सरकार के कार्यकाल की समीक्षा करते हुए राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले एक साल में धरातल पर कोई ठोस कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ का उदाहरण देते हुए कहा कि चुनाव के समय बड़े-बड़े वायदे किए गए, लेकिन अब आय सीमा की शर्तें थोपकर करोड़ों महिलाओं को योजना से बाहर किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश में बेरोजगारी, किसानों को एमएसपी न मिलने, खाद-बीज की किल्लत और हाल ही में हुए कथित धान घोटाले का मुद्दा भी उठाया।

राष्ट्रीय मुद्दों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी दलितों, शोषितों और पिछड़ों के अधिकारों के लिए सड़क से संसद तक लड़ रही है। राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी हर उस व्यक्ति के साथ खड़ी है, जिसके साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की भी कड़े शब्दों में निंदा की और केंद्र सरकार से मांग की कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मामले को प्रभावी ढंग से उठाए। अंत में, उन्होंने आने वाले समय में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने और जिला कार्यकारिणी के विस्तार की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.