-
सेक्टर 13 में रसोई गैस पाइपलाइन लीक होने से अफरा-तफरी, लोग घरों से बाहर आए।
-
लीकेज के कारण तेज आवाज और गैस की दुर्गंध से स्थानीय निवासियों में भारी डर।
-
प्रशासन और आईजीएल की देरी से लोग नाराज; एहतियातन फायर ब्रिगेड मौके पर तैनात।
हरियाणा के करनाल के पॉश इलाके सेक्टर 13 में उस समय हड़कंप मच गया जब रसोई गैस की एक पाइपलाइन अचानक फट गई। इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई और लोग सुरक्षा की दृष्टि से अपने-अपने घरों को खाली कर सड़कों पर आ गए। गैस के रिसाव की आवाज इतनी तेज थी कि कई मीटर दूर तक इसे सुना जा सका, जिससे स्थानीय निवासियों में किसी बड़े अनहोनी की आशंका बढ़ गई।
घटना के बारे में बताते हुए स्थानीय महिलाओं और निवासियों ने साझा किया कि शुरुआत में गैस निकलने की आवाज बहुत भयानक थी। गैस की बढ़ती दुर्गंध और तेज आवाज के कारण बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों समेत पूरा मोहल्ला दहशत में आ गया। लोगों का आरोप है कि घटना की सूचना तुरंत संबंधित गैस कंपनी (आईजीएल) और हेल्पलाइन पर दी गई थी, लेकिन टीम को मौके पर पहुँचने में काफी समय लग गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि वे बार-बार फोन कर रहे थे और हर बार उन्हें 5 मिनट में पहुँचने का आश्वासन दिया जा रहा था, जबकि वास्तविक रूप में सहायता पहुँचने में आधे घंटे से भी अधिक का समय बीत चुका था।
सुरक्षा के मद्देनजर, लोगों ने अपील की है कि रिसाव वाले क्षेत्र के आसपास कोई भी बिजली का स्विच ऑन न करे और न ही लाइटर, माचिस या बीड़ी-सिगरेट जैसी किसी भी ज्वलनशील वस्तु का इस्तेमाल करे। इलाके में गैस की गंध इतनी प्रबल हो गई थी कि लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी और वे अपनी नाक बंद कर घरों से बाहर खड़े रहने को मजबूर थे। किसी भी संभावित दुर्घटना से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड और पुलिस की पीसीआर (112) मौके पर पहुँच गई।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आपातकालीन सेवाओं की सुस्ती चिंताजनक है। यदि इस दौरान कोई छोटी सी चिंगारी भी उठ जाती, तो यह एक बड़े विस्फोट में बदल सकता था। लोगों ने मांग की है कि ऐसी गंभीर स्थितियों में सुरक्षा मानकों और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को और मजबूत किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी बड़े नुकसान से बचा जा सके। फिलहाल, तकनीकी टीम लीकेज को दुरुस्त करने की कोशिश में जुटी है और एहतियात के तौर पर आपूर्ति को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है।