करनाल स्थित कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज एवं राजकीय अस्पताल के मुख्य गेट के बाहर उस समय सनसनी फैल गई, जब मामूली विवाद के बाद कुछ युवकों ने मिलकर एक अन्य युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी। घटना सार्वजनिक स्थल पर हुई, जहाँ हमलावरों ने बेखौफ होकर पीड़ित को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और मौके से फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक अस्पताल के बाहर ही दिहाड़ी-मजदूरी का काम करता है। घटना के समय वह नशे की स्थिति में बताया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक, विवाद की शुरुआत तब हुई जब पीड़ित युवक ने वहाँ से गुजर रहे एक युवक और उसके साथ मौजूद महिला को लेकर कोई टिप्पणी की या गाली-गलौज की। इस बात से नाराज होकर हमलावर युवक ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और पीड़ित को पकड़कर मेडिकल कॉलेज के समीप ले गए, जहाँ उसकी जमकर धुनाई की गई।
पीड़ित युवक, जो उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है, ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह केवल अपना सामान लेने गया था और उसका किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था। उसने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसे और उसके साथियों को बेवजह निशाना बनाया, जिससे उसके चेहरे और जबड़े पर गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित का कहना है कि भीड़ तमाशबीन बनी रही और किसी ने भी उसे बचाने का प्रयास नहीं किया।
वहीं, दूसरी ओर कुछ चश्मदीदों का कहना है कि पीड़ित युवक नशे में धुत था और उसने साथ में मौजूद महिला के प्रति अभद्र व्यवहार किया था, जिसके प्रतिशोध में यह मारपीट हुई। मारपीट के बाद हमलावर युवक घटनास्थल से भागने में सफल रहे।
यह घटना अस्पताल जैसे संवेदनशील क्षेत्र के ठीक बाहर सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाती है। दिनदहाड़े हुई इस मारपीट से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, पुलिस को इस मामले की सूचना दे दी गई है और पूरे मामले की जांच जारी है कि विवाद का असली कारण क्या था और क्या पीड़ित द्वारा की गई कथित अभद्रता ही इस हिंसा की मुख्य वजह थी। प्रशासन से अपील की जा रही है कि सार्वजनिक स्थलों पर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाई जाए।