पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज करनाल में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 101वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित ‘सुशासन दिवस’ कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अटल जी के व्यक्तित्व और उनके साथ जुड़ी अपनी पुरानी यादों को साझा करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मनोहर लाल ने आपातकाल के समय का एक रोचक किस्सा साझा करते हुए बताया कि जब देश में लोकतंत्र पर शिकंजा कसा हुआ था, तब दिल्ली के रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा आयोजित की गई थी। उस समय की सरकार ने लोगों को सभा में जाने से रोकने के लिए दूरदर्शन पर मशहूर फिल्म ‘बॉबी’ का प्रसारण करवा दिया था। सरकार का मानना था कि लोग फिल्म देखने घर पर रुक जाएंगे, लेकिन अटल जी की भाषण कला का जादू ऐसा था कि लोग टस से मस नहीं हुए। रात के 11 बजे भी लोग भारी संख्या में पिन ड्रॉप साइलेंस के साथ उन्हें सुनने के लिए मैदान में डटे रहे।
केंद्रीय मंत्री ने अटल जी के दूरदर्शी नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क परियोजना और नदियों को जोड़ने जैसे ऐतिहासिक कार्यों की नींव रखी। उन्होंने बताया कि अटल जी के लिए शासन केवल सत्ता का सुख नहीं, बल्कि कर्तव्य भावना और सेवा का माध्यम था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाकर एक नई पहचान दी है।
इस अवसर पर मनोहर लाल ने हरियाणा सरकार द्वारा सुशासन के क्षेत्र में किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि 2014 में सुशासन दिवस के दिन ही ‘सीएम विंडो’ की शुरुआत की गई थी, जिससे अब तक लाखों लोगों की समस्याओं का समाधान घर बैठे ही हो चुका है। उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यमों के जरिए आज लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से मुक्ति मिली है, जो अटल जी के सुशासन के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
कार्यक्रम के दौरान मनोहर लाल ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्मदिन पर भी उन्हें नमन किया और कहा कि आज हम जिस आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं, वह इन महान विभूतियों के बलिदानों का परिणाम है। कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, मेयर रेनू बाला गुप्ता और कई स्थानीय विधायक व वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कड़ाके की ठंड और धुंध के बावजूद कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर केंद्रीय मंत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया।