हरियाणा के करनाल में आज कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का दौरा राजनीतिक और सामाजिक चर्चाओं का केंद्र रहा। सांसद हुड्डा यहाँ विशेष रूप से ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा के विवाह रिसेप्शन समारोह में शामिल होने पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने नेशनल हाईवे पर चार साहिबजादों के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित लंगर सेवा में रुककर संगत से मुलाकात की और सेवादारों के प्रयासों की सराहना की।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने अरावली पहाड़ियों को लेकर सरकार द्वारा जारी ताजा नोटिफिकेशन पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने सरकार के इस कदम को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की महज एक औपचारिक अनुपालना बताया और कहा कि यह जनता को गुमराह करने की कोशिश है। हुड्डा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पिछले दरवाजे से खनन माफिया और रियल स्टेट माफिया को लाभ पहुँचाने की योजना बना रही है।
सांसद ने चिंता जताते हुए कहा कि अरावली उत्तर भारत की जीवन रेखा है और इसके अस्तित्व पर संकट गहरा गया है। यदि 100 मीटर की ऊंचाई वाली पहाड़ियों को लेकर अरावली पर खतरा मंडराता है, तो भविष्य में शिवालिक की पहाड़ियों, जिनमें पंचकूला, यमुनानगर और अंबाला जैसे जिले आते हैं, पर भी संकट आ सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी अरावली और पर्यावरण को बचाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।
हरियाणा सरकार के मंत्रियों द्वारा अरावली को सुरक्षित बताए जाने के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए हुड्डा ने कहा कि कोर्ट में इस तरह की वकालत करने वाले लोग भाजपा के भीतर ही मौजूद हैं। इसके साथ ही उन्होंने हंसी को जिला बनाए जाने की चर्चाओं और राज्य में ऑनलाइन रजिस्ट्री की समस्याओं जैसे विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर भी संक्षिप्त टिप्पणी की।
रिसेप्शन कार्यक्रम के लिए देरी होने के बावजूद दीपेंद्र हुड्डा ने सेवा भाव के साथ शहीदी दिवस के कार्यक्रम में शिरकत की। यहाँ उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत को याद किया और प्रतिवर्ष लंगर का आयोजन करने वाली संगत का धन्यवाद किया। करनाल से विदा लेते हुए उन्होंने अपने समर्थकों से मुलाकात की और आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।