हरियाणा के करनाल स्थित ‘द इडन’ बैंकेट हॉल में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा के विवाह समारोह का भव्य रिसेप्शन आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर राजनीति, खेल और कला जगत की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत कर नवदंपति को अपनी शुभकामनाएं और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
हालांकि नीरज चोपड़ा का विवाह पिछले दिनों विदेश में एक निजी समारोह के रूप में संपन्न हो गया था, लेकिन अपने परिवार, रिश्तेदारों और करीबियों के लिए उन्होंने हरियाणा के करनाल में इस भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। इस गौरवपूर्ण अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और नीरज चोपड़ा व उनकी धर्मपत्नी को विवाह की बधाई दी। मुख्यमंत्री के साथ हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली और शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा सहित कई अन्य विधायक और गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में राजनीतिक मतभेदों से परे विभिन्न दलों के नेताओं की मौजूदगी देखी गई। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी कार्यक्रम में पहुँचकर नीरज चोपड़ा को अपनी शुभकामनाएँ दीं। इसके अलावा, हरियाणा के मशहूर गायक मासूम शर्मा और अधिवक्ता वेदपाल जैसे प्रतिष्ठित लोग भी समारोह की शोभा बढ़ाने पहुँचे।
दिनभर चले इस समारोह में दोपहर के समय नीरज चोपड़ा के पैतृक गाँव और समाज के लोगों के लिए विशेष प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था, जहाँ बड़ी संख्या में ग्रामीण और रिश्तेदार शामिल हुए। शाम के समय वीआईपी और विशिष्ट अतिथियों का तांता लगा रहा। जैसे ही नीरज चोपड़ा अपनी जीवनसंगिनी के साथ मुख्य समारोह स्थल पर पहुँचे, वहाँ मौजूद लोगों ने उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। पूरा पंडाल खुशियों के माहौल में डूबा हुआ नजर आया।
मूल रूप से पानीपत के रहने वाले नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक (जैवलीन थ्रो) प्रतियोगिता में भारत को ओलंपिक सहित कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर स्वर्ण पदक दिलाकर देश का मान बढ़ाया है। उनकी इस नई पारी की शुरुआत पर करनाल में आयोजित यह समारोह न केवल एक पारिवारिक उत्सव था, बल्कि देश के गौरव को सम्मान देने का एक बड़ा अवसर भी बना। परिवार और समाज के लोगों के लिए यह एक यादगार क्षण रहा, जहाँ सभी ने अपने लाडले खिलाड़ी की खुशी में शामिल होकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।