हरियाणा के करनाल में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। घने कोहरे और खराब विजिबिलिटी के चलते सावधानी बरतने की कोशिश एक ट्रक चालक के लिए भारी पड़ गई। नेशनल हाईवे पर कर्ण लेक के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में चालक सुरक्षित बच गया, हालांकि वाहन को काफी क्षति पहुँची है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक दिल्ली से लोहे की पाइप और अन्य सामान लेकर पंजाब के गोविंदगढ़ की ओर जा रहा था। रात करीब 2:00 बजे जब ट्रक करनाल के पास पहुँचा, तो हाईवे पर कोहरा काफी घना था और यातायात भी धीमा था। सुरक्षित सफर सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चालक ने सूझबूझ दिखाई और ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा करने का फैसला किया ताकि धुंध कम होने पर आगे बढ़ा जा सके।
ट्रक चालक ने बताया कि जैसे ही उसने गाड़ी किनारे पर लगाई, कच्ची मिट्टी के कारण सड़क का किनारा अचानक धंसने लगा। भारी सामान लदा होने की वजह से ट्रक एक तरफ झुक गया और देखते ही देखते पलट गया। चालक ने तत्परता दिखाते हुए समय रहते वाहन से बाहर छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई। इस घटना के कारण ट्रक में लदा लोहे का भारी सामान सड़क किनारे बिखर गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर राहत कार्य शुरू किया गया। ट्रक को सीधा करने के लिए दो हाइड्रोलिक क्रेन (हाइड्रा) को बुलाया गया। ट्रक को सीधा करने से पहले उसमें लदे लोहे के सामान और पाइपों को खाली किया गया ताकि वजन कम किया जा सके। भारी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से पलटे हुए ट्रक को हाईवे से हटाकर सीधा किया गया।
सर्दियों के मौसम में कोहरे के कारण नेशनल हाईवे और अन्य प्रमुख सड़कों पर दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ने लगा है। प्रशासन और पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे धुंध के दौरान विशेष सावधानी बरतें। वाहनों की गति धीमी रखें और सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करते समय जमीन की मजबूती का ध्यान जरूर रखें। फिलहाल इस हादसे ने एक बार फिर कोहरे के दौरान हाईवे पर सुरक्षा के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता को रेखांकित किया है।