फास्ट फूड चेन Snakkers ने अब करनाल के नजदीक जुंडला में भी अपना नया आउटलेट शुरू कर दिया है, जहां लोगों के लिए ग्रैंड ओपनिंग के तहत कई आकर्षक ऑफ़र लॉन्च किए गए हैं। ब्रांड की ओर से दी जा रही जानकारी के अनुसार ग्राहक यहां आधुनिक माहौल में बर्गर, रैप्स, पिज़्ज़ा और फ्राइड चिकन जैसे फास्ट फूड आइटम्स का आनंद ले सकेंगे।
नए आउटलेट पर बर्गर कैटेगरी में Buy 2 Get 1 Free ऑफ़र रखा गया है, जिसके तहत दो बर्गर खरीदने पर एक बर्गर बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है। इसके साथ ही Large Crispy Chicken लेने पर ग्राहकों को Chicken Popcorn फ्री दिया जा रहा है, जिससे फैमिली और ग्रुप विज़िटर्स के लिए वैल्यू फॉर मनी डील तैयार की गई है।
Snakkers जुंडला आउटलेट की ओर से बताया गया है कि यदि कोई ग्राहक जन्मदिन, ऐनिवर्सरी या अन्य पार्टी यहां आयोजित कराता है तो उसके लिए केक और डेकोरेशन की सुविधा फ्री ऑफ कॉस्ट उपलब्ध करवाई जाएगी। आउटलेट मैनेजमेंट के मुताबिक उद्देश्य गांव और कस्बा क्षेत्र के युवाओं व परिवारों को शहर जैसे फूड व पार्टी अनुभव एक ही छत के नीचे सस्ती दरों पर उपलब्ध कराना है।
ब्रांड से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट्स में यह भी उल्लेख किया गया है कि Snakkers अपने विभिन्न आउटलेट्स पर समय-समय पर Buy 1 Get 1 या Buy 2 Get 1 जैसे ऑफ़र चलाता रहा है, जिन्हें अब जुंडला यूनिट पर भी लागू किया गया है। Snakkers इंडिया के पेज पर साझा की गई जानकारी के अनुसार बर्गर और बड़ी साइज़ चिकन बकेट जैसे आइटम्स पर फ्री Chicken Pop या फ्रेंच फ्राइज़ जैसे कॉम्बो बेनिफिट्स ग्राहकों को दिए जाते हैं।