December 5, 2025
2 Dec 1

करनाल के हांसीपुर स्थित शिवम कम्युनिकेशन शोरूम में दिवाली सेल के तहत निकाले गए भव्य लकी ड्रॉ में एक महिला ग्राहक अलकी जी के नाम HF डीलक्स बाइक निकली, जिन्होंने मात्र 10,999 रुपये का रेडमी मोबाइल खरीदा था। यह ड्रॉ पूरी पारदर्शिता के साथ लाइव कराया गया, जिसमें शोरूम पर मौजूद ग्राहकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।​

शोरूम संचालक सुशील जी ने बताया कि हर साल दिवाली पर शिवम कम्युनिकेशन की ओर से ग्राहकों के लिए बाइक का लाइव लकी ड्रॉ निकाला जाता है और यह करनाल का पहला ऐसा आउटलेट है जो हर साल अपने कस्टमर्स को बाइक गिफ्ट करता है। उन्होंने साफ किया कि किसी भी कर्मचारी या रिश्तेदार का कूपन वैध नहीं माना जाता और अब तक दी गई हर बाइक की ऑफिशियल वेरिफिकेशन करवाई जा सकती है।​

हीरो की HF डीलक्स बाइक, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत आज के समय में हजारों रुपये में है, इस ड्रॉ की सबसे बड़ी इनामी बाइक रही जिसे मुफ्त में विजेता के नाम किया गया, जबकि आरसी और इंश्योरेंस की औपचारिकताएं विजेता को खुद पूरी करनी होंगी। भीड़ में शामिल लोग इस उम्मीद के साथ मौजूद थे कि चमचमाती बाइक उनके घर जाएगी, वहीं मंच से बार-बार पूरे प्रोसेस की पारदर्शिता पर जोर दिया गया।​

ड्रॉ से पहले 10 विनिंग कस्टमर्स के लिए साउंड बार के गिफ्ट निकाले गए, जिनके कूपन भी वहीं मौजूद लाइव कस्टमर्स से ही निकलवाए गए। विभिन्न ब्रांड्स के मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने वाले ग्राहकों के नाम जैसे साहिल, मोहित, मोहन शर्मा, बेबी रानी, शुभम, राजवीर, रामकिशन आदि के कूपन निकले और उन्हें फ्री साउंड बार, वाशिंग मशीन जैसे गिफ्ट मिले।​

HF डीलक्स बाइक के कूपन के लिए विशेष रूप से एक महिला ग्राहक को बुलाकर पूरे बॉक्स को दोबारा अच्छी तरह शफल करने के बाद एक चिट निकलवाई गई, जिसे सभी की सहमति से ओपन किया गया। उस चिट पर रेडमी मोबाइल खरीदने वाली अलकी जी का नाम निकला, जिन्होंने 15-9-2025 को शिवम कम्युनिकेशन से 10,999 रुपये का मोबाइल लिया था और अब उनकी किस्मत ने उन्हें हजारों की बाइक का मालिक बना दिया।​

अलकी जी को कॉल मिलाई गई, हालांकि उस समय उनका फोन रिसीव नहीं हुआ, लेकिन शोरूम की ओर से आश्वासन दिया गया कि उनके मोबाइल नंबर ऑन होते ही उन्हें सूचित कर लाइव के माध्यम से ही बाइक सौंपी जाएगी। एंकर और सुशील जी ने करनाल ब्रेकिंग न्यूज तथा शिवम कम्युनिकेशन की ओर से अलकी जी को ढेरों शुभकामनाएं दीं और लोगों से अपील की कि जो भी उन्हें पहचानता हो, वे यह खुशखबरी उन तक जरूर पहुंचाएं।​

सुशील जी ने बताया कि हाल ही में दिवाली सीजन के दौरान पूरे हरियाणा में शिवम कम्युनिकेशन की सेल सबसे ऊपर रही और लगभग हर बड़े ब्रांड में यह आउटलेट नंबर वन पर रहा। उन्होंने करनाल और प्रदेशवासियों के प्यार के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी और उनके तीन पार्टनर्स की हमेशा यही कोशिश रहती है कि ग्राहकों को सबसे सस्ता प्राइस और सबसे बेहतर ऑफर दिए जाएं।​

शिवम कम्युनिकेशन के हांसीपुर और चार चमन स्थित दोनों शोरूम्स पर मोबाइल के साथ-साथ हर तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान पूरे हरियाणा में होलसेल रेट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। दिवाली के बाद अब न्यू ईयर के मौके पर भी एक और बड़ा ड्रॉ आयोजित किया जाएगा, जिसमें 43 इंच की स्मार्ट एलईडी और 10 बड़े साउंड बार समेत 11 बड़े इनाम ग्राहकों को दिए जाएंगे।​

शोरूम की ओर से मैरिज पैकेज ऑफर भी घोषित किया गया, जिसके तहत मात्र 9,990 रुपये में एलईडी, वॉशिंग मशीन, फ्रिज, कूलर जैसे सामान के साथ 11 गिफ्ट्स दिए जाएंगे, जिनमें बैग, प्रेस, नेकबैंड आदि शामिल हैं। ग्राहकों को यह भी बताया गया कि मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक सामान की जितनी ऊंची रेंज में खरीदारी होगी, उतने ही बड़े और अधिक संख्या में गिफ्ट्स 3 से 11 की रेंज में मिलते जाएंगे।​

शोरूम में दिए जाने वाले ऑन-द-स्पॉट स्क्रैच कूपन के जरिये iPhone 15 या 16 खरीदने पर iPhone 13 या 17 जैसे लेटेस्ट मॉडल जीतने का मौका भी ग्राहकों को दिया जा रहा है, साथ ही कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर श्योर गिफ्ट की गारंटी दी गई। इन स्क्रैच कूपन के आधार पर ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर भी आकर्षक गिफ्ट्स जीत सकते हैं, जिससे उनके गिफ्ट की कीमत कई बार उनकी शॉपिंग अमाउंट से भी ज्यादा हो जाती है।​

न्यू ईयर के आसपास आयोजित होने वाले एक अन्य लकी ड्रॉ में 43 इंच की स्मार्ट एलईडी और 10 बड़े साउंड बार जैसे इनाम रखे गए हैं, जिसके लिए भी कूपन सिस्टम लागू होगा। शोरूम प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि जो भी विनर बनेंगे, उन्हें व्यक्तिगत रूप से कॉल करके जानकारी दी जाएगी और सभी गिफ्ट्स पूरी तरह ट्रांसपेरेंट सिस्टम के तहत दिए जाएंगे।​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.