करनाल में न्यू चौधरी टायर्स की दुकान पर काले हेलमेट और बिना नंबर की डिस्कवर बाइक पर आए एक शातिर ठग को दुकानदार और आसपास के लोगों की सूझबूझ से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी खुद को दान करवाने वाला बताकर पहले ट्यूब और सामान की डिमांड करता, फिर काले कपड़ों का बहाना बनाकर पैंट या लोअर उतरवाने की बात कहकर कैश पर हाथ साफ करने की कोशिश करता था।
न्यू चौधरी टायर्स के दुकानदार ने बताया कि ठग ने पहले मोटरसाइकिल की एक ट्यूब मांगी, फिर 10 ट्यूबें दान में देने की बात कही और काले कपड़ों में दान न लगने की बात कहकर पेंट उतरवाने का दबाव बनाने लगा। दुकानदार की जेब में उस समय लगभग 1 लाख रुपये कैश था, लेकिन सब्जी मंडी में पहले हुई ऐसी ही वारदात याद आने पर उसने तुरंत ठग का हेलमेट जबरन उतरवाकर उसकी फोटो खींची, पड़ोसी को बुलाया और लोगों की मदद से उसे वहीं काबू कर लिया।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 सहित पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और भीड़ के बीच बैठे संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर सिटी थाना भेज दिया। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 112 पर कॉल आई थी कि एक चोर/ठग को पकड़ा गया है, जिसके बाद कॉलर से जानकारी लेकर टीम पहुंची और आरोपी को थाने भिजवाकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
ठग के पकड़े जाने की जानकारी फैलते ही शहर के अलग-अलग इलाकों से कई पीड़ित लोग भी न्यू चौधरी टायर्स की दुकान पर पहुंच गए, जिन्होंने दावा किया कि यही युवक पहले उनके साथ भी ठगी कर चुका है। इनमें जूना गेट के पास इलेक्ट्रिशियन, सब्जी विक्रेता, अखबार की दुकान चलाने वाला युवक और अन्य लोग शामिल थे, जिन्होंने बताया कि वही काला हेलमेट, वही डिस्कवर बाइक और लगभग वही तरीका उनके साथ भी अपनाया गया था।
एक इलेक्ट्रिशियन ने बताया कि 30 तारीख को उसकी दुकान के बाहर बाइक रोककर आरोपी ने बल्ब लेने के बहाने झांसा दिया और मौका मिलते ही उसका पर्स लेकर लगभग 11,000 रुपये ले उड़ा था। सब्जी विक्रेता ने कहा कि आरोपी ने 20 किलो आलू और 20 किलो प्याज लेने के बहाने पूजा, प्रसाद और दान की बात की और लोअर से 4,200 रुपये निकलवाकर लेकर फरार हो गया था।
इसी तरह अखबार की दुकान चलाने वाले पीड़ित ने बताया कि आरोपी अखबार खरीदने के बहाने आया, दो बार गल्ले में हाथ साफ किया और कुल लगभग 16,000 रुपये ले गया। कई पीड़ितों का कहना था कि पहले नंबर प्लेट न दिखने, हेलमेट न उतरने और साफ चेहरा न दिखने के कारण वो ठग की स्पष्ट पहचान नहीं कर पाए थे, लेकिन अब मौके पर उसे देखकर शक काफी हद तक पुख्ता लग रहा है।
टायर दुकान के दुकानदार ने दोबारा पूरी घटना बताते हुए कहा कि ठग ने पहले 1 ट्यूब मांगी, फिर 10 ट्यूबों की डिमांड की, खुद को दान करवाने वाला बताया और कहने लगा कि काले कपड़ों में दान नहीं लगता, पेंट उतार कर ट्यूब दी जाए। दुकानदार को तुरंत पहले देखी गई सब्जी मंडी वाले केस की वीडियो और आलू-प्याज बेचने वाले बिहारी की घटना याद आई, तब उसने उसकी मंशा भांप ली, हेलमेट खींचकर उतारा, फोटो ली, पड़ोसी बुलाए और भागने की कोशिश कर रहे युवक को पकड़कर बैठा दिया।
दुकानदार ने बताया कि आरोपी की डिस्कवर बाइक बिना नंबर प्लेट के बाहर स्टार्ट हालत में खड़ी थी और साथ में वह अपना लोअर भी लेकर आया था, जिसे कथा-प्रसाद और दान के बहाने इस्तेमाल कर रहा था। दुकानदार ने कहा कि काम की प्रकृति के कारण उसके पास अक्सर कैश रहता है, संभव है कि आरोपी पहले से उसे व उसके शोरूम को स्टॉक कर रहा हो और पैसे देखकर ही वारदात को अंजाम देने आया हो।
घटना से कुछ देर पहले पास की ही दूसरी दुकान पर भी आरोपी ने मुरब्बे के बहाने आवाज लगाई थी, लेकिन सामान न मिलने पर वहां से खिसक गया था। उसी दुकान के शख्स ने बताया कि उसे 1 रुपये का नोट देकर प्याज के साथ चेंज मंगवाया गया, तभी टायर दुकानदार ने शोर मचाया और बाहर की ओर भागते ठग को मिलजुल कर पकड़कर अंदर बैठाया गया और तुरंत पुलिस व मीडिया को कॉल किया गया।
वीडियो और लोगों के बयानों में सामने आया कि ठग का एक जैसा पैटर्न है – काला हेलमेट, बिना नंबर प्लेट की डिस्कवर बाइक, भगवान, प्रसाद, दान, पूजा के नाम पर बातों में उलझाकर पहले भरोसा बनाना और फिर काले कपड़ों, लोअर/पेंट बदलने, या गल्ले/जेब से पैसे निकालने का बहाना बनाकर कैश पर हाथ साफ करना। कई लोगों ने कहा कि गुरु पूर्णिमा जैसे अवसरों पर भी प्रसाद में बांटने के नाम पर उससे हजारों रुपये निकलवा लिए गए थे।
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर मौजूद सभी पीड़ितों से अपील की कि वे सिटी थाने पहुंचकर औपचारिक शिकायत दर्ज करवाएं और थाने में उसकी पहचान की प्रक्रिया में सहयोग दें, ताकि पिछले मामलों को भी जोड़कर कानूनी कार्रवाई की जा सके। पीड़ितों ने बताया कि पहले दर्ज शिकायतों के बावजूद ठग का पता नहीं चल पाया था क्योंकि चेहरा और नंबर प्लेट साफ नहीं दिखते थे, पर अब शक्ल, कद-काठी और तौर-तरीकों से यह वही व्यक्ति लग रहा है।
लाइव कवरेज के दौरान एंकर ने शहरवासियों से अपील की कि इस शातिर ठग की तस्वीरों और वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं, ताकि अगर किसी और के साथ भी ऐसी वारदात हुई हो तो वह भी आगे आकर पुलिस से संपर्क कर सके। लोगों से यह भी कहा गया कि दान, प्रसाद, पूजा या धार्मिक बातों के नाम पर जेब या गल्ले से कैश निकालने की मांग करने वाले अनजान लोगों से बेहद सावधान रहें और संदिग्ध हालात में तुरंत पुलिस को सूचना दें।