-
पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे कुरुक्षेत्र ज्योतिसर पहुंचेंगे, गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी समागम में होंगे शामिल।
-
शाम 6 बजे ब्रह्मसरोवर में गीता जयंती महोत्सव की महाआरती में शामिल होने के बाद बाय रोड अंबाला के लिए रवाना होंगे।
-
5:30–6:30 बजे के बीच कुरुक्षेत्र–अंबाला जीटी रोड पर लगभग आधे घंटे जाम की आशंका, ट्रैफिक पूर्णतः रोका जाएगा।
-
शहर और हाईवे पर पुलिस–प्रशासन के कड़े सुरक्षा इंतजाम, हर चौक–चौराहे पर जवान तैनात, रूट डायवर्जन लागू।
-
लोगों से अपील: ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें, गैर-ज़रूरी यात्रा से बचें और सूचना अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं।
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। शहर के प्रमुख चौराहों, मार्गों और हाईवे पर बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात नजर आ रहे हैं। गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी समागम के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कुरुक्षेत्र ज्योतिसर पहुंचेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 2:30 बजे अयोध्या राम मंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम से रवाना होकर शाम 4:00 बजे के आसपास कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में पहुंचेंगे। वहां 350 साला शहीदी समागम में वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब और आसपास के राज्यों से भारी संख्या में संगत, श्रद्धालु और प्रतिनिधि पहुंच रहे हैं तथा गुरुद्वारों, संस्थाओं, प्रशासन और सरकार की ओर से भंडारों व प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया है।
शाम 6:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रह्मसरोवर में आयोजित गीता जयंती महोत्सव की महाआरती में भी शामिल होंगे। इसके बाद लगभग 6:00 से सवा 5/6:15 बजे के बीच वे बाय रोड कुरुक्षेत्र से अंबाला के लिए रवाना होंगे। इसी दौरान कुरुक्षेत्र से अंबाला जीटी रोड/हाईवे पर लगभग आधे घंटे तक ट्रैफिक पूर्णतः रोका जा सकता है, जिसके कारण जाम की स्थिति बन सकती है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि शाम 5:30 बजे से 6:30 बजे के बीच आवश्यक न हो तो कुरुक्षेत्र शहर के बीचों–बीच और कुरुक्षेत्र से अंबाला के बीच हाईवे पर यात्रा करने से बचें। जिन यात्रियों को अत्यंत आवश्यक यात्रा करनी हो, वे ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी रूट डायवर्जन का पालन करें, अन्यथा उन्हें जाम में फंसना पड़ सकता है। पुलिस ने साफ कहा है कि प्रधानमंत्री के काफिले के आवागमन के दौरान सभी वाहनों को कुछ समय के लिए रोका जाएगा।
वीडियो में धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की लाइव तस्वीरों में जगह-जगह तैनात पुलिस के जवान, सुरक्षा वाहनों की मूवमेंट और लगाए गए ड्यूटी पॉइंट्स दिखाई दे रहे हैं। हर चौक–चौराहे पर पुलिस स्टाफ तैनात किया जा रहा है, ताकि भीड़ प्रबंधन, वीवीआईपी मूवमेंट और श्रद्धालुओं की सुविधाओं में कोई कमी न रहे। प्रशासन ने बताया कि प्रधानमंत्री के दो मुख्य कार्यक्रम – ज्योतिसर में शहीदी समागम और ब्रह्मसरोवर में महाआरती – के लिए सुरक्षा का विशेष ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है।
चैनल के माध्यम से लोगों से विशेष अपील की गई है कि वे इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, समय और रूट का ध्यान रखें और ट्रैफिक निर्देशों का पालन करते हुए सहयोग दें, ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके और आमजन को भी अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े।