December 5, 2025
16 Nov 1

करनाल, सेक्टर 12 हुड्डा ग्राउंड में Karnal Trade Fair 2025 शुरू हो चुका है, जहां एक ही जगह पर शहरवासियों के लिए मनोरंजन, शॉपिंग और फूड का पूरा पैकेज तैयार किया गया है। यहां मजेदार झूले, बच्चों के लिए एक्टिविटीज, लेडीज़ शॉपिंग स्टॉल्स और अलग-अलग राज्यों के स्पेशल फूड कॉर्नर लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं।

स्टूडेंट्स के लिए खास ऑफर

ट्रेड फेयर में स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए विशेष ऑफर रखा गया है। अगर स्टूडेंट्स दोपहर 4 बजे से पहले कम से कम 25 लोगों के ग्रुप के साथ यहां पहुंचते हैं, तो उन्हें एंट्री टिकट और झूलों पर करीब 30 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है और आयोजकों के अनुसार इसका उद्देश्य युवाओं को सुरक्षित और पॉजिटिव एंटरटेनमेंट स्पेस देना है।

एक ही जगह पर शॉपिंग, फन और एक्टिविटीज

फेयर में दाखिल होते ही सबसे पहले फूड स्टॉल्स और स्नैक्स कॉर्नर दिखते हैं, जहां भेलपुरी, चाट, दाल–बाटी, मूंग दाल का हलवा, कचौरी और गोलगप्पों जैसे आइटम्स पर लोगों की भीड़ नज़र आती है। अमृतसर और जयपुर से आए गोलगप्पा और राजस्थानी चाट स्टॉल्स यहां का बड़ा आकर्षण हैं। वहीं बच्चों और लेडीज़ के लिए क्लच, बैंगल्स, हेयर एक्सेसरीज, रबर बैंड, किचन क्रॉकरी, कलरफुल बॉक्स और डेली यूज़ आइटम्स किफायती दाम पर उपलब्ध हैं।

किचन और होम डेकोर के लिए भी कई स्टॉल लगाए गए हैं, जहां खूबसूरत बाउल सेट, प्लेट्स, सर्विंग ट्रे, फ्लावर पॉट्स और हैंडमेड क्रॉकरी खरीदी जा सकती है। यूपी के खुर्जा से आए कारीगरों के हैंडमेड फ्लावर पॉट्स कम दाम में लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।

बच्चों के लिए झूले और गेम जोन

फेयर में बड़े राउंड झूले, शिप–राइड, ट्रेन राइड और बच्चों के लिए कई तरह के झूले लगाए गए हैं। कई बच्चे झूलों पर बैठकर खुद को सेलिब्रिटी जैसा महसूस करते नजर आए। इसके अलावा बलून–शूटिंग, रिंग गेम, क्रिकेट–बॉल थ्रो और लकी ड्रॉ जैसी गेम्स भी बड़ी संख्या में लोगों को अपनी ओर खींच रही हैं। इन गेम्स में इनाम के तौर पर गिफ्ट आइटम्स, टॉयज से लेकर iPhone 15 तक डिस्प्ले पर रखा गया है, जिसे देखकर युवा वर्ग खासा उत्साहित दिखा।

लाइव परफॉर्मेंस और टैलेंट स्टेज

फेयर के अंदर एक खास स्टेज एरिया भी तैयार किया गया है, जहां करनाल के टैलेंटेड बच्चे और युवा रोजाना डांस, सिंगिंग और अन्य आर्ट–परफॉर्मेंस प्रस्तुत कर रहे हैं। आयोजकों के अनुसार जो भी प्रतिभागी बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हैं, उन्हें फ्री एंट्री कूपन और झूलों के लिए फ्री पास दिए जाते हैं। इससे बच्चों और युवाओं को अपना टैलेंट दिखाने का प्लेटफॉर्म भी मिल रहा है और उन्हें मोटिवेशन भी मिल रहा है।

फैमिली के लिए परफेक्ट आउटिंग स्पॉट

ट्रेड फेयर में पहुंचे कई परिवारों ने बताया कि छोटे शहर करनाल के लिए ऐसा फेयर बच्चों और बड़ों दोनों के लिए एक अच्छा ब्रेक है। यहां प्ले–जोन, ट्रैम्पोलिन, गेम जोन, झूले और फूड कॉर्नर के साथ–साथ फैमिली शॉपिंग के लिए भी भरपूर विकल्प हैं। कई महिलाएं हाथों में भरे शॉपिंग बैग्स के साथ फेयर से बाहर निकलते हुए नजर आईं और उन्होंने फेयर की तारीफ करते हुए कहा कि बच्चों की मस्ती के साथ–साथ उनकी भी शॉपिंग हो जाती है।

आयोजकों और डॉक्टर अशोक कुमार का संदेश

आयोजकों ने कहा कि यह ट्रेड फेयर साल में दो बार – गर्मियों और सर्दियों में – लगाया जाता है और इस बार भी इसे 5 दिसंबर तक चलाने की योजना है। डॉक्टर अशोक कुमार ने करनाल वासियों से अपील की कि आज की तनावभरी लाइफ में लोग थोड़ा समय निकालकर परिवार के साथ सेक्टर 12 हुड्डा ग्राउंड में लग रहे इस मेले में ज़रूर आएं। उनके अनुसार यहां झूले, शॉपिंग और कम रेट पर मिल रहे प्रोडक्ट्स के साथ–साथ लोगों को मानसिक सुकून और रिलैक्सेशन भी मिलेगा।

अंत में, करनाल ट्रेड फेयर 2025 शहरवासियों के लिए सिर्फ एक मेला नहीं, बल्कि फन, फैमिली टाइम और शॉपिंग का ऐसा कॉम्बिनेशन बनकर उभरा है, जहां एक ही जगह पर हर उम्र के लिए कुछ न कुछ खास मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.