करनाल: करनाल में करोड़ों रुपये के फर्जी गेट पास और धान घोटाले के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। करनाल पुलिस की सीआईए टू शाखा ने कार्रवाई करते हुए मंडी सेक्रेटरी द्वारा रखे गए दो प्राइवेट दलालों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने एक दिन का रिमांड हासिल किया है।
गिरफ्तारियों का विवरण: सीआईए टू के जांच अधिकारी मुकेश जी ने मीडिया को बताया कि यह गिरफ्तारी करनाल अनाज मंडी में हुए करोड़ों के फर्जी गेट पास घोटाले से जुड़ी है। गिरफ्तार किए गए दो व्यक्तियों की पहचान अंकुश और अंकित के रूप में हुई है, जो प्राइवेट तौर पर गेट पर बैठकर फर्जी गेट पास काटने का काम करते थे।
इससे पहले, करनाल पुलिस ने इसी मामले में निलंबित चल रहे मंडी सुपरवाइजर पंकज तुली को भी गिरफ्तार किया था। पंकज तुली को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस प्रकार, इस मामले में कुल तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
मंडी सेक्रेटरी अभी भी फरार: पुलिस के अनुसार, इस पूरे मामले की मुख्य आरोपी मंडी सेक्रेटरी अभी भी फरार चल रही हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि मंडी सेक्रेटरी की अग्रिम जमानत याचिका (बेल एप्लीकेशन) खारिज हो चुकी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि यह घोटाला अधिकारियों द्वारा कुछ प्राइवेट दलालों को हायर करके फर्जी गेट पास बनाकर किया गया था। इस मामले में ऑक्शन रिकॉर्डर सहित अन्य लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं, जिनकी जांच जारी है। करनाल के एसपी गंगा राम पुनिया ने पहले ही साफ कर दिया था कि घोटाले में दोषी पाए गए किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।