December 23, 2024
1 (2)

आंगनवाड़ी वर्कर एवं हैल्पर यूनियन की अनिश्चितकालीन हड़ताल के छठे दिन सभा को संबोधित करते हुए राज्य कार्यकारिणी प्रधान मधु शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार व महिला बाल विकास परियोजना मैनेजमेंट को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए कल रोहतक में आंगनवाड़ी वर्कर एवं हैल्पर यूनियन की राज्य कार्यकारिणी की आपातकालीन मीटिंग बुलाई गई है। मीटिंग में पिछले छह दिन से चल रही अनिश्चिकालीन हड़ताल के आंदोलन को तेज व आक्रामक बनाने की योजना बनाई जाएगी। आज प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान रूपा राणा ने की व संचालन जिला सचिव बिजनेश राणा ने किया। रूपा व बिजनेश ने कहा कि सरकार कितनी ही चुप्पी साध ले, लेकिन आंगनवाड़ी वर्कर एवं हैल्पर यूनियन की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी और सरकार के झूठे वायदों की पोल खोली जाएगी और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के झूठे नारे की पोल महिलाओं के सडक़ों पर धरने से खुल रही है।

जिला उपप्रधान उमा शर्मा व अनामिका ने कहा कि जब तक मांगपत्र में दी गई मांगों को लागू नहीं किया जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगी। आंगनवाड़ी वर्करों का आर्थिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है। इस अवसर पर सुष्मा, सुशील गुर्जर, राकेश राणा, अशोक पांचाल, रोशनलाल गुप्ता, सीआईटीयू सचिव जगपाल राणा, मंजू फूसगढ़, निर्मला, शशी आदि ने वर्करों को संबोधित किया। ये हैं मांगें: न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपए किया जाए, वर्कर व हैल्पर को तृतीय श्रेणी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित किया जाए, हैल्परों का मानदेय सरकार की घोषणा अनुसार 70 रुपए की बजाए 320 रुपए बढ़ाया जाए, आंगनवाड़ी केंद्रों में राशन पूरा तोल कर भिजवाया जाए, वर्कर की हैल्पर तथा हैल्पर की सुपरवाइजर पद पर प्रमोशन हो व रिटायरमेंट पर सभी वर्करों को पेंशन सहित सभी लाभ मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.