बुधवार को स्थानीय विकास सदन करनाल में एडीसी निशांत कुमार यादव ने ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन के प्रौजेक्टों को लेकर अधिकारियों तथा कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने सभी बीडीपीओ को आदेश दिए कि इन प्रौजेक्टों के लिए चयनित सभी गांवों में कार्य मई के अंत तक अवश्य पूरे हो जाये। उक्त कार्य में कोताही के लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे।
उन्होंने कहा कि इस कार्य में संबंधित एबीपीओ व खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की सम्पूर्ण जिम्मेवारी रहेगी। वह संबधित ग्राम सचिव, जेई तथा एसडीओ की भी पूरी मदद ले, इसके साथ-साथ सभी बीडीपीओ की भी यह जिम्मेवारी बनती है कि वह इस कार्य को समय रहते पूरा करवाना सुनिश्चित करें।