अब एडूसैट के माध्यम से स्कूली बच्चों के ज्ञान को बढाया जाएगा। जिला में सर्व शिक्षा अभियान की ओर से इस तरह की शुरूआत की गई है फिलहाल जिला के 30 सरकारी प्राइमरी स्कूलों का चयन करके उनमें इस प्रौजेक्ट की शुरूआत की जानी है। इनमें खण्ड असन्ध का राजकीय प्राइमरी स्कूल सालवन, बल्ला, अरड़ाना, जलमाना, असन्ध-1, खण्ड घरौंडा के गुढ़ा, अमृतपुर कलां, डेरा संजयनगर, सदरपुर, खण्ड इन्द्री के खेड़ी बुटान, गुमटो, जनेसरो, पंजोखरा, बुढहेडी खण्ड करनाल के चौरा, टीकरी, घीड़, टपराना, प्रेमनगर, खण्ड नीलोखेडी के कमालपुर, अनाजमंडी तरावड़ी, झंझाडी, मोहड़ी जगीर, खण्ड निसिंग के चिड़ाव, बडौता, डबरी व निसिंग शामिल है। इससे पहले केवल कॉलेजो या कुछ एक प्राइवेट स्कूलों में ही यह सुविधा दी जा रही है।
अतिरिक्त उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने खण्ड निसिंग के डबरी गांव के स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्राइमरी विंग में एडृसैट के माध्यम से बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा का शुभारंभ किया। बच्चों ने जहां इस शिक्षा का आनंद उठाया वहीं इसके-इसके साथ-साथ शिक्षा भी ग्रहण की। इससे बच्चों को भारी-भरकम बैग की पुस्तकों को भी ज्यादा पढने की जरूरत नहीं रहेगी। अब बच्चे इन्फोटेंनमेंट के साथ-साथ लैपटॉप व प्रौजेक्टर के माध्यम से शिक्षा का आनंद ले सकेंगे।