महिला कांग्रेस ने आंगनवाड़ी वर्करों का समर्थन करते हुए सरकार से इस परियोजना में कार्यरत महिलाओं को राहत देने की मांग की है। प्रदेश सचिव रेखा गुर्जर सिरसी ने कहा कि भाजपा सरकार बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने का दावा कर रही है, लेकिन जो महिलाएं जनता की सेवा कर अपना रोजगार चला रही है उन्हें सरकार सडक़ों पर लाने का काम कर रही है। आंगनवाड़ी वर्करों की सभी मांगें जायज हैं। इन महिलाओं को बहुत कम वेतन दिया जा रहा है। रेखा गुर्जर ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्करों को मातृत्व अवकाश और समान काम समान वेतन का लाभ मिलना चाहिए। सोमवार को आंगनवाड़ी वर्करों ने जिला सचिवालय के सामने धरना दिया। यहां रेखा गुर्जर महिला कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची और कहा कि कांग्रेस महिलाओं के साथ खड़ी और आंगनवाड़ी वर्करों के संघर्ष में उनका साथ देगी।