करनाल 26 जून।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार शारदा के व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डाॅ इरम हसन के मार्गदर्शन में वीरवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस के उपलक्ष में जिला के विभिन्न स्थानों पर वर्कशॉप व जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डाॅ. इरम हसन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस के उपलक्ष में 24 जून से 30 जून तक जिला के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी मे आज वीरवार को पी एच सी, जमालपुर मे पंचायत के सदस्यों व स्टाफ के लिए एक वर्कशाप का आयोजन किया गया, जिसमे डाॅ. हर्षवर, डाॅ. विनोद व डाॅ. दिशा वशिष्ट द्वारा नशे की रोकथाम हेतू सरकारी योजनाओं व मुफ्त मेडिकल जांच और इलाज बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान जन साधारण को भी जागरूकता शिविर लगाकर नशे से होने वाले शारीरिक व मानसिक नुकसान बारे जानकारी दी गई और जीवन मे कभी भी नशा न करने की शपथ दिलाई गई।
पैरा लीगल वालंटियर वपत लाल ने नशा निषेध व नालसा द्वारा दी जा रही मुफ्त कानूनी सेवाओं के बारे में जानकारी दी। गांव के सरपंच बलविन्द्र सिह ने वर्कशॉप व शिविर के जरिए प्रदान की जानकारी के लिए धन्यवाद किया।
इसी कड़ी में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्लेस ऑफ सेफ्टी मे रह रहे ज्यूविनायलो के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे सरकारी अस्पताल से डाॅ. कांता रानी व काउंसलर ममता, ने ज्यूविनायलों व स्टाफ को नशे के दुष्प्रभावों बारे जानकारी दी और सिविल अस्पताल की टीम के साथ वहां रह रहे 230 ज्यूविनायलों का एच आई वी टेस्ट किया जिसमें सभी ज्यूविनायलों की रिर्पोट नैगटिव रही।प्लेस ऑफ सेफ्टी,के सुपरिटेंडेंट, अजय कुमार, ने मेडिकल टीम व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित शिविर के लिए धन्यवाद किया।