करनाल, 26 जून ।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार वीरवार को स्थानीय अनाज मंडी में स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) और मतदाता सत्यापित पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीनों के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम मोनिका सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को संग्रहित करने की जांच की जहां ईवीएम, सीयू, बीयू वीवीपैट सहित चुनाव सामग्री को स्ट्रांग रूम में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरों से आवागमन की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
लॉगबुक को जिला चुनाव अधिकारी की देखरेख में रखा जाता है। वहीं निरीक्षण को मौके पर ही भारत निर्वाचन आयोग एप पर ऑनलाइन प्लेट फार्म प्रणाली के जरिए अपलोड किया गया है। इस अवसर पर नोडल अधिकारी परमिन्द्र सैनी, कानूनगो अमित कुमार सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।