नियमित होने के लिए लगातार संघर्षरत प्रदेश भर के गेस्ट टीचरों ने सीएम सिटी में डेरा डाला हुआ है। शिक्षकों का कहना है कि जब तक उन्हें नियमित नहीं किया जाता वह धरना जारी रखेंगे। इस बार किसी मंत्री या अधिकारी के झूठे झांसे में नहीं आएंगे। शनिवार को ब्लॉक गोहाना जिला सोनीपत से यशपाल की अध्यक्षता में नवीन, रणधीर और विकास धरने पर बैठे। यशपाल ने कहा कि सरकार आने पर पहली कलम से नियमित करने का वायदा करने वाली भाजपा सरकार आज गेस्ट टीचरों को घर बैठाने पर तुली हुई है।
सरकार कीइस मंशा को अब सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने भी अपने वायदे के अनुसार वहां के गेस्ट टीचरों को पक्का करने का बिल पास किया है। लेकिन प्रदेश सरकार खुद के वायदे को भूले बैठी है। विकास ने कहा कि प्रदेश के भाजपा नेताओं को जंतर मंतर के उसी स्थान से अपने वायदे की फिर याद दिलानी होगी जो इन्होंने चुनाव से पूर्व दिल्ली जंतर मंतर पर नियमित करने का वायदा किया था। अब सरकार अतिथि अध्यापकों को खून के आंसु
रुलाने पर लगी हुई है।