December 23, 2024
4

निफा के संस्थापक प्रीतपाल सिंह पन्नु को पृथ्वीराज रास रंग राष्ट्रीय सम्मान से नवाजे जाने पर निफ़ा के सदस्यों व समाज सेवियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है व इसे शहर के लिए गर्व का क्षण बताया है।  निफ़ा संयोजक एडवोकेट नरेश बराना ने बताया कि विगत रात्रि महाऋषि दयानंद विश्विध्यालय रोहतक के सभागार में प्रीतपाल सिंह पन्नु को हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने देश की कला व संस्कृति को अंतर्रष्ट्रिय स्तर तक ले जाने व देश में युवा कलाकारों को बड़ावा देने के लिए मशहूर फि़ल्म अभिनेता स्वर्गीय पृथ्वीराज कपूर रास रंग सम्मान में एक प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व 11000/- रुपए का चेक देकर नवाज़ा व उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।  रंगमंच से जुड़ी प्रसिद्द संस्था रास कला मंच द्वारा भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय, हरियाणा सांस्कृतिक विभाग, हरियाणा ललित कला अकादमी के सहयोग से आयोजित 9वे चलो थीयटर समारोह में प्रीतपाल पन्नु को यह अवार्ड दिया गया।  अवार्ड से पूर्व प्रीतपाल पन्नु द्वारा किए जा रहे सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यों व उनके द्वारा स्थापित संस्था निफ़ा के बड़ते क़दमों पर एक लघु फि़ल्म भी दिखायी गयी।

उनके साथ अवार्ड समारोह में गये निफ़ा के करनाल ज़िला के अध्यक्ष जितेंद्र नरवाल ने बताया कि 16 से 22 फऱवरी तकचलने वाले राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव चलो थिएटर के उद्घाटन समारोह में निफ़ा अध्यक्ष प्रीतपाल पन्नु के साथ प्रसिद्द चित्रकार रविंद्र शर्मा, पंजाबी संगीत नाटक अकादमी के प्रधान व पंजाबी रंगमंच के प्रसिद्द निर्देशक केवल धालीवाल, हरियाणा के जाने माने नाटककार व हरियाणा कला परिषद के उपाध्यक्ष सुदेश शर्मा, प्रसिद्द नाटक लेखक संजीव चौधरी, देश के नाटक लेखन व समीक्षा में अपना विशेष स्थान रखने वाले जैदेव तनेजा को भी रंग कर्म से जुड़े सम्मान प्रदान किए गये।  रास कला मंच  के प्रधान व रंगकर्मी रवि मोहन ने बताया कि चलो थिएटर महोत्सव के आने वाले दिनो में प्रसिद्द फि़ल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी व जाने माने फि़ल्म व टी वी अभिनेता रोहतास गौड़ को भी सम्मानित किया जाएगा। समापन समारोह में करनाल के रंभा गाँव से शहीद हुए प्रगट सिंह व पानीपत के गोयला खुर्द से शहीद सचिन शर्मा  के परिवार को भी विशेष सम्मान व आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। हरियाणा के इस प्रसिद्द सांस्कृतिक रंग महोत्सव में प्रीतपाल सिंह पन्नु को सम्मान मिलने पर निफ़ा संयोजक एडवोकेट नरेश बराना, महासचिव हरीश शर्मा, ज़िला प्रधान जितेंद्र नरवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष परमिंदर पाल सिंह, सह सचिव जस्विंदर सिंह बेदी, मनजीत सिंह, युवा विंग के प्रधान हितेश गुप्ता, विध्यार्थी विंग के प्रधान देवेश सागर ने उन्हें बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.