दोपहर तक वकीलों ने कोई काम नहीं किया। प्रधान निर्मल सिंह स्टौंडी ने संघ के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कोर्ट परिसर का दौरा किया और सभी वकीलों से इस संघर्ष में साथ देने का आह्वान किया। निर्मल सिंह ने कहा कि कोर्ट में काम का बोझ अधिक होने के कारण वकीलों को उचित प्रकार से काम करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वकील हाईकोर्ट से मांग कर रहे हैं कि कोर्ट में शनिवार का अवकाश घोषित किया जाए। वकीलों ने यह मन बना लिया है कि वह सोमवार से शुक्रवार तक ही कार्य करेंगे।
इससे वह शनिवार और रविवार को घर पर रहकर अपना पैंडिंग काम भी कर सकेंगे और अपने परिवारों के लिए भी समय निकाल सकेंगे। प्रधान निर्मल सिंह स्टौंडी ने कहा कि शनिवार को अवकाश होने से ज्यूडशरी में शामिल जज भी और अच्छी प्रकार से जनहित में कार्य कर सकेंगे। दबाव कम होगा तो लोगों को इंसाफ समय पर और सटीक मिलेगा। इस अवसर पर निर्मल सिंह स्टौंडी, उपप्रधान अभिषेक नागपाल, सचिव कनवदीप सिंह, दीपक सचदेवा, गुरप्रीत, विनय बंसल, रोहित शर्मा, सुनील दत्त शर्मा, मनीष लाठर, प्रवीन मान, बृज शर्मा, आनंद चौहान, धर्मवीर ख्ररकाली, सुंदर संधु, अशोक राणा, मलखान सिंह, अनिल मुंजाल, दीपक भंडारी व नरेंद्र चीमा आदि मौजूद रहे।