गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य और शानदार रूप से मनाने के लिए स्थानीय नई अनाज मंडी में मंगलवार को फाईनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। डा०आदित्य दहिया ने फाईनल रिहर्सलस में शामिल परेड की टुकडिय़ों का निरीक्षण किया और सामुहिक मास पीटी शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली टीमों की प्रस्तुतियों को भी देखा। इस मौके पर एडीसी निशांत कुमार यादव, एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक, मार्किटिंग बोर्ड के क्षेत्रीय प्रशासक डा०सुशील मलिक, नगराधीश ईशा काम्बोज, डीएसपी राजकुमार, विवेक चौधरी, राजीव चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी सरोज बाला गुर,खंड शिक्षा अधिकारी सपना जैन भी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने फाईनल रिहर्सल में ठीक 9 बजकर 58 मिनट पर ध्वजारोहण किया, उसी समय राष्ट्रीय धुन का प्रसारण हुआ। ध्वजारोहण के बाद उपायुक्त ने परेड में भाग लेने वाली सभी टुकडिय़ों का निरीक्षण किया। बुधवार को रिहर्सल के दौरान गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाली सभी टुकडिय़ां जिसमें हरियाणा पुलिस की महिला और पुरूष प्लाटून, आर्मी विंग ब्वायज व आर्मी विंग गल्र्स प्लाटून, एयर विंग लडक़े और लड़कियां,स्क ाउट व गाईड प्लाटून, प्रजातंत्र के प्रहरी टुकडिय़ां शामिल रहीं। समस्त परेड की कमंाड डीएसपी विवेक चौधरी ने की। सैनिक स्कूल कुंजपुरा का बैंड भी परेड में शामिल हुआ।
फाईनल रिहर्सल में शामिल सभी टुकडियों के जवानों व कैडेटस ने शानदार मार्च-पास्ट किया। इसके पश्चात स्थानीय भिन्न -भिन्न शिक्षण संस्थाओं के कई स्कूलों के सैंकड़ो बच्चों ने पीटी शो, डम्बल शो का प्रदर्शन किया। इनके अलावा कई स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृ तिक कार्यक्रमों में भाग लिया।