हरियाणा रोडवेज चालक संघ का कार्यालय करनाल बस स्टैंड परिसर में खोला गया। प्रदेश कमेटी से उपप्रधान साहब सिंह ने रिबन काट कर कार्यालय का उदघाटन किया। कर्मचारियों ने रोडवेज चालक एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद कार्यालय में एक मीटिंग रखी गई, जिसमें चालकों की समस्याओं व मांगों पर विचार विमर्श हुआ। राज्य महासचिव कर्मबीर नरवाल ने कहा कि संघ के कार्यालय में समय-समय पर चालकों की मीटिंग रखी जाएगी। एक-दूसरे के सुख-दुख में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कर्मबीर नरवाल ने कहा कि हरियाणा रोडवेज चालक संघ प्रदेश भर में चालकों की समस्याओं को लेकर संघर्ष कर रहा है। बीते दिनों चालकों के दबाव में आकर सरकार ने उनकी मांगों को गौर से सुना और सभी मांगों को जल्द से जल्द लागू करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि चालक रोडवेज विभाग की रीढ़ हैं। चालक पूरी ईमानदारी और नेक नीयति के साथ जनता की सेवा कर रहे हैं और विभाग को लाभ पहुंचाने के लिए भी कार्यरत हैं। इस अवसर पर राज्य उपप्रधान अमरनाथ ढांडा, राज्य सचिव शाम लाल, कुरुक्षेत्र डिपो प्रधान सुरेंद्र लाठर, डिपो सचिव रोहताश वर्मा, करनाल डिपो प्रधान जितेंद्र, सचिव मनोज इंदोरा, कोषाध्यक्ष मुकेश राणा, संगठन सचिव सुरेश प्रजापति, उपप्रधान काला राणा, वरिष्ठ उपप्रधान राकेश धीमान, राजेंद्र गुर्जर चेयरमैन, उपचेयरमैन रणबीर सिंह, प्रेस सचिव अशोक मान, मुख्य सलाहकार अंग्रेज राणा, सलाहकार प्रवीण फौजी, सलाहकार महावीर पंडित व मांगेराम सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।