बुधवार को के.वी.ए. डी.ए.वी. महिला महाविद्यालय, करनाल में इकाई- I व II द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर के पाचवे दिवस का शुभारम्भ प्राध्यापिकाओं एवं स्वयं सेविकाओं ने गायत्री मंत्र और ओंकार ध्वनि का उच्चारण करके किया। इसके बाद पंडित राजीव आर्य ने यज्ञ का आयोजन किया और सभी सेविकाओं ने मिलकर राष्ट्रीय सेवा योजना गीत का गायन किया। शिविर के प्रथम चरण में दिव्य योग मंदिर करनाल से पधारे डॉ. दम्यमती ने छात्राओं को योग प्रशिक्षण दिया। उन्होंने छात्राओं को कई प्रकार के प्राणायम और योगासन सिखाए जिन्हें हर रोज करने से बहुत से हृदय, फेफडो एवं साँस के रोगों से बच सकते है। इसके बाद पिडिलाइट कंपनी से आयी हुई अलका जैन जी छात्राओं को घर में पड़ी हुईं बोत्तलो, मोतियों, रंगों एवं शिल्पकार की मदद से सजावटी वस्तुएं बनानी सिखाई। शिविर के दूसरे चरण में नगर निगम करनाल से पधारे रामकुमार (डिप्टी डायरेक्टर) ने स्वच्छ अभियान विषय पर विस्तार व्याख्या दी और छात्राओ को स्वच्छता से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बाते बताई। उनके इस प्रेरणादायक व्याख्यान से सेविकाये बहुत ही प्रभावित हुई और स्वच्छता को लेकर पहले से ज्यादा जागरूक हो गयी। इसके बाद रेड क्रॉस सोसाइटी से आयी सुश्री श्वेता जी ने छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा और होम नर्सिंग प्रशिक्षण दिया जिसमे उन्होंने बताया की घायल व्यक्ति को किस प्रकार पट्टी बाँधी जाती है और खून को रोका जा सकता है। अंत में सभी स्वयं सेविकाओ ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया और भरपूर आनंद उठाया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की सलाहकार समिति की सदस्याओं सुनीत भंडारी, डॉ. साबिरा शर्मा, संयोजिकाओं श्वेता धवन, डॉ. नादिया चौहान सक्रिय योगदान दिया।