करनाल/दीपाली धीमान : पुलिस अधीक्षक करनाल मोहित हाण्डा के सौजन्य से भलाई शाखा प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार की अध्यक्षता में कल दिनांक 18.09.2024 को कैथल रोड़ करनाल पर स्थित नई पुलिस लाईन, करनाल में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में सुबह से ही कर्मचारियों और उनके परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी, जो व्यापक नेत्र परीक्षण के अवसर का लाभ उठाने के लिए उत्सुक थे।
शिविर के दौरान डा. ऋषि नेत्र संस्थान सै0-06, करनाल के अनुभवी डाक्टरों की टीम द्वारा 150 से ज्यादा पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों के नेत्रों को जांचा गया।
भलाई शाखा के इन्चार्ज निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि जिला पुलिस कप्तान की अनुकम्पा से जिला पुलिस लाइन करनाल में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि शिविर का उद्वेश्य समुदाय को सुलभ नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान करना था, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि दृष्टि स्वास्थ्य एक प्राथमिकता बनी रहे, आखों की जांच स्वस्थ दृष्टि बनाए रखने का एक स्वाभाविक हिस्सा है।
शिविर के दौरान काफी लोगों को आखों के कुछ व्यायाम बताए गए, कुछ को आखों में की दवाई लिखकर दी गई व नियमित उस दवाई के उपयोग की सलाह दी गई, इसके अलावा कईयों को गंभीर बिमारीयां मिलने पर उन्हें अगले सात दिन में सै0-06, करनाल में स्थित उनके संस्थान में आकर पूनः फ्री नेत्र जांच करवाने बारे बताया गया। इसके अलावा डाक्टरों की टीम द्वारा सभी को आखों की देखभाल करने के उपायों के बारे भी बताया गया।