November 5, 2024
सड़क सुरक्षा की विभिन्न बिंदुओं को लेकर मंगलवार को आइजी कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राज्यस्तरीय सड़क सुरक्षा, प्रशनोत्तरी 2017-18 की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर आइजी संजय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जीरो विजन के सपने को साकार करने के लिए पुलिस महानिदेशक बीएस संधु के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस के समस्त रैंक की सक्रियता से लगभग 30 लाख विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी 2017-18 में हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में शिक्षा विभाग की महती भूमिका रही। इस राज्यस्तरीय अभियान में पुलिस और शिक्षा विभाग एक साथ सड़क सुरक्षा विषय को लेकर नई कार्य संस्कृति को विकसित किया है। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी 2017-18 के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करने के लिए  राज्यस्तरीय समारोह पुलिस आडिटोरियम, पुलिस लाइन अंबाला सिटी में किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक अंबाला अभिषेक जोरवाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी विभागों के विशेष प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। नेशनल स्कूल आफ ड्रामा के प्रोफसर दिनेश खन्ना द्वारा निर्देशित एवं रीता रंजन द्वारा लिखित यमराज जीवनदान डॉट कॉम का मंचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एनसीईआरटी द्वारा सड़क सुरक्षा पर निर्मित फिल्म अफसोस का प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात अशोक भारद्वाज, एसएचओ अंबाला सोमेश सिंह, निरीक्षक जयकिशन गुड़गांव, निरीक्षक सुरेंद्र सिंह पंचकुला, निरीक्षक महेंद्र सिंह पानीपत, निरीक्षक देवेंद्र कुमार कुरुक्षेत्र, निरीक्षक गुरमीत, निरीक्षक हेड क्लर्क राकेश भारद्वाज, निरीक्षक संजय कुमार, संस्कृतकर्मी राजीव रंजन, रीडर कर्मवीर, आरडब्ल्यू प्रदीप कुमार, एएसआइ आजाद सिंह, स्टेनो कुलबीर, मुख्य सिपाही सोमसिंह, मुख्य सिपाही मलिकराज सहित पूरे हरियाणा से यातायात प्रबंधन से जुड़े कॉर्डिनेटर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.