रोटरी क्लब करनाल मिडटाउन ने समाज सेवा प्रकल्प व रोटरी के हैप्पी स्कूल स्वच्छता अभियान के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालय हेमदा में हैंडवाश मशीन व वाशबेसिन भेंट किया। इस नेक कार्य के प्रोजेक्ट डायरेक्टर गौरव तुली रहे। उन्होंने बच्चों को हाथ धोने के 12 तरीके व इसके लाभ बताए। उन्होंने कहा कि खाना खाने से पहले व बाद में हमें हाथों को अच्छी तरह धोना चाहिए, क्योंकि गंदे हाथों से शरीर में कीटाणु प्रवेश कर जाते हैं। इससे शरीर बीमारियों से घिर जाता है। क्लब की अध्यक्ष नूतन नारंग ने बच्चों को दांतों की देखभाल के बारे बताया। उन्होंने कहा कि दांतों को साफ रखने से चेहरे की सुंदरता तो बढ़ती ही है दांतों से जुड़ी समस्याएं भी खत्म हो जाती हैं। बच्चों को दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए। समय-समय पर चिकित्सक से दांतों का चैकअप करवाएं। नूतन नारंग ने स्कूल में साफ सफाई को लेकर हेडमास्टर व स्टाफ सदस्यों की सराहना की। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। स्कूल की हैडमास्टर इंदु कवात्रा ने रोटरी क्लब अध्यक्ष व सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नूतन नारंग, डा. वीके कालड़ा, सुभाष नारंग, बीआर सेठ, गौरव तुली, अंशु गोयल, रेनू कालड़ा, रीतू तुली, सुनीता जगिया, रामनाथ शास्त्री, प्रमोद कुमार, राजपाल, सुदेश रानी व कुलविंद्र मौजूद रहे।