करनाल/दीपाली धीमान : एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के टॉप लीडर्स मीट सेमिनार का आयोजन नैशनल सुप्रीमो नरेंद्र अरोड़ा की अध्यक्षता में हुआ जिसमें नैशनल चेयरमैन व्यापार प्रकोष्ठ पवन शर्मा, नैशनल चीफ चेयरपर्सन पायल मित्तल एंव नैशनल डायरेक्टर अजीत राही ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।
सेमिनार में फाउंडेशन के पदाधिकारियों एंव सदस्यों, वीकली एचीवर्स व नए सदस्यों ने भाग लिया, टीम के सदस्यों ने गीत गाकर अपनी कला को प्रदर्शित कर उपस्थित जनों का मनोरंजन किया ।
सेमिनार को सम्बोधित करते हुए नरेंद्र अरोड़ा ने कहा की भ्ष्र्टाचार को मिटाने के लिए जागरूक होना होगा और दूसरों को भी जागरूक करना होगा, रिश्वत न देने की शपथ लेनी होगी और जो भ्ष्र्टाचारी रिश्वत मांगते हैं उनका कानूनी रूप से विरोध करना होगा।
इस अवसर पर टॉप लीडर्स संजय चावला, सुरेंद्र मोहन गाबा, के पी अग्रवाल, हरीश वधावन, देवेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार सिद्धांति, आर के शर्मा, राम प्रकाश, डॉ कँवर भान, राजेंद्र कुमार, अनिल कुमार गिरधर, राकेश कुमार, दीपा खन्ना, एल एन कुमार को सम्मानित किया गया ।
टीम के नए सदस्य डॉ ईश्वर सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, कर्म सिंह, विजय बब्बर, जतिंदर बाली, सतीश मेहता, हरजीत सिंह सलूजा, अर्जुन देव, अखिलेश शर्मा, नरेश दत्त, राहुल ठक्कर का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सतीश मल्होत्रा, कृष्णा गुप्ता, हरीश शर्मा, रमा तिवारी, रणजीत गिल, अनीता राही आदि उपस्थित रहे।