December 23, 2024
1 (1)

करनाल के इंद्री पहुँचे इनेलो नेता अभय चौटाला का बड़ा बयान भाजपा मोटरसाइकिल यात्रा निकाल कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को हरियाणा में घुमाना चाहते है , यह लोग जब तक इस बात को नहीं स्वीकारते की हम हरियाणा के हिस्से का पानी ला रहे और नहर की खुदाई नहीं करवाते तो अमित शाह का विरोध किया जायेगा तथा उसकी शव यात्रा निकाल कर काले झंडे दिखाए जाएगें ! इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यदि 23 फरवरी तक एसवाईएल का पानी हरियाणा को नहीं मिला तो इनेलो के कार्यकर्ता किसानो को साथ लेकर 7 मार्च को दिल्ली में महा रैली करके एक बड़ा आंदोलन छेड़ देंगे और हरियाणा के हिस्से का पानी लेकर रहेंगे ! इनेलो नेता आज करनाल के इंद्री हलके के गांव दरड़, कलसौरा नन्हेड़ा व इन्द्री शहर में  जनजागरण अभियान  दौरान के लोगो को सम्बोधित कर रहे थे !

उन्होने इस अवसर पर कॉग्रेस व  भाजपा  सरकार पर जम कर प्रहार किये ,उन्होंने कहा कांग्रेस ने अपने 10 साल के कार्यकाल में कुछ नहीं किया सिर्फ उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर का काम किया है ! आज कोई साइकिल यात्रा निकाल रहा है व कोई रथ यात्रा निकाल रहा है ,दूसरी और भाजपा मोटरसाइकिल यात्रा निकाल कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को हरियाणा में घुमाना चाहते है ! यह लोग जब तक इस बात को नहीं स्वीकारते की हम हरियाणा के हिस्से का पानी ला रहे और नहर की खुदाई नहीं करवाते तो अमित शाह का विरोध किया जायेगा तथा उसकी शव यात्रा निकाल कर काले झंडे दिखाए जाएगें ! अभय चौटाला ने कहा हरियाणा के जो चार सीपीएस हटाए गए थे उनसे इस पद पर रहते जो पैसे का दुरूपयोग किया है उसको सरकार को वापिस लेना चाहीये ,नहीं तो हमारी सरकार आने बाद इस पैसे की वसूली किये जाएगी क्योकि यह पैसा जनता का और जनता के ऊपर ही खर्च होना चाहिए !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.